उत्तराखण्ड

धमाल 4 में अजय के बाद अनिल कपूर और माधुरी की एंट्री, फिर धमाल मचाएगी तिकड़ी

parvatsanklp

 

पिछले कई दिनों से फिल्म धमाल 4 चर्चा में है और हो भी क्यों न, फिल्म की पिछली तीनों किश्तें हिट जो रही हैं। काफी समय से दर्शकों को इसके चौथे भाग का इंतजार था, जो अब आखिरकार खत्म होने वाला है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि अजय देवगन एक बार फिर अगली किस्त में धमाका करते दिखेंगे, वहीं अब इससे अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित भी जुड़ गई हैं। तीनों मिलकर फिल्म में धमाल मचाने वाले हैं।

फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अनिल और माधुरी को भी धमाल 4 का हिस्सा बना दिया गया है। कुमार ने दोनों सितारों को कहानी का आइडिया दिया, जिसे सुनते ही दोनों ने झट से चौथे भाग के लिए अपनी रजामंदी दे दी है। बता दें कि अनिल और माधुरी की जोड़ी धमाल के शुरुआती 2 भागों में नहीं थी। उनकी धमाकेदार एंट्री तीसरे भाग टोटल धमाल में हुई थी।
1992 में आई ड्रामा फिल्म बेटा में भी अनिल और माधुरी नजर आए थे और दोनों के अभिनय से सजी यह फिल्म भी सफल रही थी। खास बात यह है कि इस फिल्म का निर्देशन भी इंद्र ने किया था। इस फिल्म ने 5 फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम किए थे। इसी फिल्म के सेट से निर्देशक के साथ अनिल और माधुरी की दोस्ती हुई थी, जो अब भी बरकरार है। अब तीनों फिर साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं।

अनिल-माधुरी की जोड़ी सुपरहिट रही है। उनकी फिल्में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा जाती थीं। दर्शकों को इनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार होता था। राम लखन, जमाई राजा और तेजाब जैसी कुछ फिल्मों ने तो दर्शकों को इनका दीवाना बना दिया था।
धमाल एक कॉमेडी फ्रेंचाइजी है, जिसकी पहली किस्त 2007 में आई थी। इसमें संजय दत्त, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और आशीष चौधरी नजर आए थे। दूसरी किस्त डबल धमाल 2011 में आई, जिसमें मल्लिका शेरावत और कंगना रनौत शामिल हुई थीं। इसके अलावा टोटल धमाल 2019 में रिलीज हुई, जिसमें माधुरी-अनिल जुड़े और यह भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में सफल रही। फिल्म में अजय ने गुड्डू नाम के एक चोर का किरदार निभाया था।

माधुरी को पिछली बार वेब सीरीज द फेम गेम और फिल्म मजा मा में देखा गया था। उनकी अगली फिल्म या सीरीज की अभी घोषणा नहीं हुई है। दूसरी तरफ अनिल को पिछली बार वेब सीरीज द नाइट मैनेजर में देखा गया, जिसमें उनके काम को दर्शकों ने खूब सराहा। जल्द ही वह ऋतिक रोशन के साथ फिल्म फाइटर में नजर आएंगे। इसके अलावा उन्हें रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल में भी एक खास भूमिका में देखा जाएगा।

Related posts

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई 15वें वित्त आयोग द्वारा संस्तुत अनुदान के तहत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा

newsadmin

आम के हरे पेड़ों पर चल रही आरी सो रहे अधिकारी

newsadmin

रोजाना एक हरे सेब का करें सेवन, मिलेंगे स्वास्थ्य से जुड़े कई लाभ

newsadmin

Leave a Comment