उत्तराखण्ड

मां से नाराज होकर गंगनहर में कूदी सगी बहनें, सकुशल निकाला

Parvatsankalp,14,04,2023

हरिद्वार। प्रेमनगर आश्रम गंगा घाट पर शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा तफरी मच गई जब दो सगी बहनों ने एक एक कर गंगनहर में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के हो हल्ला मचा देने पर आनन फानन में पहुंचे जल पुलिस के गोताखोरों ने दोनों बहनों को समय रहते गंगनहर से बाहर निकाल लिया, वरना तेज बहाव की चपेट में आकर अप्रिय घटना हो सकती थी। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि मां की डॉट डपट से नाराज होकर दोनों बहनें आत्महत्या के इरादे से यहां पहुंची थी। घटना शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे के आस पास की है। प्रेमनगर आश्रम गंगा घाट पर बैसाखी स्नान पर्व के चलते भीड़ भाड़ थी। दोपहर के अचानक गंगा घाट पर तेजी से पहुंचे दो युवतियां एक एक कर गंगनहर में कूद गई। यह देखकर गंगा घाट पर मौजूद लोग अवाक रह गए। उन्होंने शोर मचा दिया। इसी दौरान गंगा घाट पर मौजूद जल पुलिस के जवानों ने तुरंत ही छलांग लगाकर डूब रही सगी बहनों को बाहर निकाल लिया। प्रारंभिक पूछताछ में बहनों ने बताया कि उनका अपनी मां से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, इस बात से क्षुब्ध होकर वह गंगनहर में आत्महत्या करने के मकसद से कूदी थी। सूचना मिलने पर ज्वालापुर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने युवतियों के परिजन से संपर्कसाधकर उन्हें भी बुला लिया, जिसके बाद परिजन के सुपुर्द उन्हें कर दिया गया।कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि एक युवती की उम्र 19 एवं दूसरे की उम्र 24 है। बचाव टीम में कांस्टेबल सच्चिदानंद, गगनदीप, विजय, मनोज बहुखंडी, गौरव शर्मा, चिराग अरोड़ा शामिल रहे।

Related posts

पुलिस ने चंबा में फ्लैग मार्च निकाला

newsadmin

डीएम ने किया बैरांगना मत्स्य प्रजनन केंद्र में निर्मित ट्राउट फिश कैफे का निरीक्षण  

newsadmin

मुख्यमंत्री से कनाडा के उच्चायुक्त ने की भेंट

newsadmin

Leave a Comment