उत्तराखण्ड

सरकार की ओर से जारी कोविड एडवाइजरी लागू कराई जाय : डीएम

13,04,2023

अल्मोड़ा। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गुरुवार को डीएम वंदना ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। डीएम ने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर डीएम वंदना ने कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कोविड-19 से बचाव के लिए सभी सावधानियां बरती जाय। कहा कि सरकार की ओर से जारी कोविड एडवाइजरी को भी लागू करवाया जाय। वहीं बैठक में वर्चुअली जुड़े एमओआईसी को निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न रोगों से ग्रस्त व्यक्ति में यदि कोरोना के लक्षण आते हैं, तो उनके लिए विशेष उपचार की व्यवस्था की जाय। मॉकड्रिल के दौरान जो उपकरण सुचारू नहीं मिले हैं, उनकी सूची बनाकर एक हफ्ते में उन्हें सुचारू करें। इसके अलावा सभी एंबुलेंस, वेंटीलेटर, बेड, ऑक्सीजन प्लांट, आइसोलेशन रूम आदि की भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए सभी एएनएम वैक्सिनेशन के लिए अपने निर्धारित दिन और क्षेत्र में उपस्थित रहें। यहां एसीएमओ डॉ. योगेश पुरोहित, डॉ. दीपांकर डेनियल, पीएमएस जिला अस्पताल डॉ. पीके सिन्हा समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

ईश्वर का दूसरा रूप है प्रकृति: प्रेमचंद अग्रवाल  

newsadmin

नई दिल्ली : पिछले डेढ़ साल में एएसजी के लिए 6500 अतिरिक्त कर्मियों को मिली मंजूरी, इनके जिम्मे 66 एयरपोर्ट की सुरक्षा

newsadmin

हद से ज्यादा आम खाना सेहत के लिए हो सकता है नुकसानदायक, जानिए एक दिन में कितने आम खाने चाहिए

newsadmin

Leave a Comment