Parvatsankalp
आज के समय में हर कोई एक हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ हेल्दी स्किन भी चाहता है. इसके लिए लोग तरह-तरह के घरेलू नुस्खे अपनाते हैं लेकिन कोई फायदा नहीं होता. ऐसे में अगर आप अपनी हेल्थ में विटामिन ई को शामिल करें तो आपको जादुई असर देखने को मिल सकता है. आज हम आपको विटामिन ई कैप्सूल के हेल्थ बेनेफिट्स बताने जा रहे हैं. विटामिन ई न सिर्फ आपकी स्किन के लिए बल्कि पूरी बॉडी और अंदरुनी स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है.
दोस्तों गर्मी का मौसम आने वाला है जिसमें हमारे शरीर को एंटीऑक्सीडेंट की खास जरुरत होती है. इसके लिए आप विटामिन ई को चुन सकते हैं क्योंकि ये एक पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट हैं जो न सिर्फ हमारी बॉडी, स्किन की केयर करता है बल्कि इसके साथ बालों को भी मजबूत बनाता है. हालांकि, विटामिन ई सिर्फ एक ब्यूटी सप्लीमेंट न होकर आपके इम्यून सिस्टम के लिए किसी दवाई से कम नहीं है.
किन चीजों में पाया जाता है विटामिन ई
विटामिन ई का अल्फा-टोकोफेरॉल के रूप में जाना जाता है जिसका मतलब है कि ये फैट में घुलनशील एंटी-ऑक्सीडेंट हैं. इसलिए डॉक्टर इसे एक चमत्कारिक औषधि के रूप में मानते हैं. विटामिन ई पाने के लिए आप ड्राई-फ्रूट्स, मूंगफली, अखरोट सीड्स आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसलिए हम आपको विटमिन ई कैप्शूल के फायदे बताने जा रहे हैं.
स्ट्रेस को भगाता है विटामिन ई
विटामिन ई किसी भी तरह के ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस में बहुत असरकारक है. ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस का मतलब शरीर में फ्री रेडिकल्स की मात्रा का बढ़ जाना होता है. ऐसे में आप अपनी डाइट में विटामिन ई की मात्रा बढ़ाकर इससे छुटकारा पा सकते हैं.
पीरियड्स पेन में असरकारक
विटामिन ई में ओमैगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है जो माहवारी के दौरान महिलाओं को होने वाले दर्द और क्रैम्पस में मदद करता है. एक स्टडी में पाया गया है कि रोजाना विटामिल ई के कैप्सूल लेने से महिलाएं को पीरियड्स के दौरान असहनीय दर्द से छुटकारा पाने में मदद मिलती है.
चुटकियों में पाएं ग्लोइंग स्किन
स्किन और बालों के लिए विटामिन ई को सबसे बेस्ट ऑप्शन बताया जाता है. रुखी-सूखी त्वचा की मरम्मत करने से लेकर ग्लोइंग और खिलखिलाती स्किन पाने के लिए आप रेगुलर विटामिन ई के कैप्सूल अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. इतना ही नहीं विटामिन ई स्किन के अलावा बालों और नाखूनों की सेहत के लिए भी काफी असरदायक है.
सन बर्न में मदद करेगा विटामिन ई
गर्मी के मौसम में अगर आप भी चिलचिलाती धूप से परेशान हो जाएं या अपनी त्वचा तेज धूप में झुलस जाएं तो बेझिझक आप विटामिन ई कैप्सूल को अपनी स्किन पर लगा सकते हैं. ये आपको ठंडक का अहसास देंगे साथ ही ड्राई स्किन की मरम्मत करने में मदद करेगा.
मजबूत इम्यून सिस्टम के लिए
विटामिन ई न सिर्फ दमकती त्वचा के लिए बल्कि हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए भी काफी असरकारक है. विटामिन ई के कैप्शूल लेने से शरीर को बीमारियों से लडऩे में ताकत मिलती हैं. इस एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबॉडी गुण गंभीर बीमारियों और हर तरह के डिसऑर्डर को शरीर से दूर रखने में मदद करते हैं.