Uncategorized

नाबालिग को भगाने वाले आरोपी को जेल भेजा

नई टिहरी। पुलिस ने घनसाली क्षेत्र से एक नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने के आरोपी को नरेंद्रनगर थाना क्षेत्र के जाजल से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के साथ पुलिस को नाबालिग भी मिली। पुलिस ने मेडिकल टेस्ट करवाने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। घनसाली थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह ने बताया कि बीते छह अप्रैल को घनसाली क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के पिता ने थाने में तहरीर दी, कि पांच अप्रैल को एक अज्ञात युवक उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर एक टीम गठित की जो मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने मामले में छानबीन करते हुये रविवार को नरेन्द्रनगर थाना क्षेत्र की जजाल चौकी के पास से आरोपी जसपाल सिंह (26) पुत्र बलबीर सिंह निवासी ग्राम कस्तल मंदार थाना घनसाली के साथ नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त जसपाल को गिरफ्तार कर मेडिकल टेस्ट करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है। बताया पीड़िता के मेडिकल कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है। मेडिकल टेस्ट के बाद पीड़िता को परिजनों को सौंप दिया जाऐगा। पुलिस टीम में कमल कुमार, कमल कुमार, वर्षा रमोला, दीपक रावत, राकेश छावड़ी, नजाकत, शुभकरण, इन्दुरानी आदि शामिल थे।

Related posts

उत्तराखंड में कोरोना के 27 नए संक्रमित, एक मरीज की मौत

newsadmin

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने जोगीवाला में आयोजित मैराथन ‘‘ थैंक्यू मोदी जी फॉर जी-20 इन उत्तराखण्ड’’ का फ्लैग ऑफ किया

newsadmin

37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 05 कि.मी. रेस वाक में अंडर 16 में स्वर्ण पदक विजेता हिमांशु कुमार एवं 10 कि.मी. रेस वाक में रजत पदक विजेता सचिन सिंह बोहरा ने की मुख्यमंत्री से भेंट

newsadmin

Leave a Comment