उत्तराखण्ड

श्रीकोट में पशु चिकित्सालय को करेंगे अपग्रेड: डा. धन सिंह

09,04,2023

श्रीनगर गढ़वाल। गो सेवा संवर्द्धन समित का प्रथम स्थापना दिवस समारोह धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर में गोशाला संचालन के लिए 200 नाली जमीन चिह्नित की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जहां पर गोशाला संचालित हो रही है वहां पर चाहरदीवारी व पर्याप्त पानी की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने गो सेवा के लिए एंबुलेंस देने व श्रीकोट स्थित पशु चिकित्सालय को अपग्रेड करने की घोषणा की। कहा पशु चिकित्सालय के अपग्रेड होने से पशुओं को हाईटेक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। विशिष्ट अतिथि देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि देवप्रयाग विधानसभा में गो सेवा संवर्द्धन समिति जो भी कार्य करेगी उसके लिए उनकी ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने समिति को बगवान में गोशाला संचालित करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिस दिन बगवान में गोशाला का संचालन शुरू होगा उसी दिन वह गो सेवा के लिए अपनी विधायक निधि से एंबुलेंस भी दे देंगे। कहा वह अपने बच्चों के जन्म दिन पर गोशाला में अपनी ओर से योगदान देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गो सेवा आयोग उत्तराखंड के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अंथवाल ने कहा कि गो सेवा का कार्य पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि गो सेवा संवर्द्धन समिति द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से जो भी समिति को हर संभव मदद दी जाएगी। इससे पूर्व समिति के कोषाध्यक्ष सूर्यप्रकाश नौटियाल ने मुख्य अतिथि डा. धन सिंह रावत के समक्ष मांग पत्र पढ़ा व समिति के सभी पदाधिकारियों ने उन्हें मांग पत्र सौंपा। समिति के अध्यक्ष अनुज जोशी, उपाध्यक्ष आनंद भंडारी, सचिव हिमांशु बहुगुणा, मीडिया प्रभार राजेंद्र प्रसाद बड़थ्वाल, पंकज बहुगुणा, सुमित बिष्ट, विष्णु नौडियाल, दिनेश घिल्डियाल, मुकेश कुकरेती ने सभी का आभार प्रकट किया। मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विपिन मैठाणी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्तिनगर कैलाशी जाखी आदि मौजूद रहे।

कला प्रतियोगिता में मान्या, पर्वत, नवीन ने मारी बाजी
श्रीनगर गढ़वाल। गो सेवा संवर्द्धन समिति की ओर से गोसेवा को लेकर आयोजित की गई कला प्रतियोगिता में मान्या बडोनी, पर्वत डिमरी व नवीन रावत ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर कला प्रतियोगिता के विजेता छात्रों सहित गो सेवा में योगदान देने वाले एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले करीब 120 लोगों को समिति की ओर से सम्मानित किया गया।

Related posts

उल-जूलूल बयानबाजी बाज आयें मौर्य, सतयुग कालीन है बदरीनाथ धाम: महाराज

newsadmin

किसानों के परिश्रम और अथक प्रयासों के आगे बाकी सब सूक्ष्म: सीएम धामी

newsadmin

मानसून के दौरान रोजाना करें ये पांच इंडोर एक्सरसाइज, रहेंगे एकदम फिट

newsadmin

Leave a Comment