उत्तराखण्ड क्राइम

बंद घर के ताले तोड चोर ने सोने चांदी के जेवरात व छह हजार की नगदी उड़ाई

विकासनगर,01,02,2023

कोतवाली क्षेत्र के कैनाल रोड स्थित आंगनबाड़ी सहायिका के बंद घर के ताले तोड़कर नगदी-जेवर चुराने के मामले में पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के जेवरात और दो हजार रुपये की नगदी भी बरामद की है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

अनवरी पुत्री रफीक निवासी कैनाल रोड मदीना बस्ती विकासनगर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह विकासनगर के एक आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका है। मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे घर में ताले लगाकर वह आंगनबाड़ी केंद्र में ड्यूटी पर चली गयी। दोपहर करीब दो बजे जब घर लौटी तो घर के ताले टूटे हुए मिले। घर में रखी कान की सोने की बाली एक जोड़ी, एक जोड़ी पायजेब व दो जोड़ी बिछुवे गायब मिले। अनवरी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता के घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने बुधवार तड़के आरोपी को चोरी के सामान के साथ मुस्लिम बस्ती से गिरफ्तार किया। आरोपी केशव सेमवाल पुत्र अरुण सेमवाल निवासी उपराडी थाना बड़कोट उत्तरकाशी की तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी के जेवरात चांदी की पायजेब, बिछुवे व कानी की सोने की बाली एक जोड़ी व चोरी के दो हजार रुपये बरामद किये।

चौकी प्रभारी विकासनगर किशन देवरानी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ चोरी का मुकदमा तरमीम कर दिया है। बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। चौकी प्रभारी किशन देवरानी ने बताया कि आरोपी पहले भी एनडीपीएस ऐक्ट में बडकोट थाने से जेल जा चुका है। बताया कि आरोपी नशे का आदी है और नशे के लिए चोरी करता है।

Related posts

गीले बालों को सुखाते वक्त न करें ये गलतियां, घने बाल भी हो जाएंगे पतले

newsadmin

सेहत : इन बीमारियों से बचाना है तो ब्रेस्टफीडिंग जरूरी करवाएं, मां और बच्चे दोनों के लिए फायदेमंद

newsadmin

पंचवटी में सूर्पणखा की कटी नाक, रावण ने किया सीता का हरण

newsadmin

Leave a Comment