Uncategorized

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ भाजपा कार्यालय घेरने जा रहे आप कार्यकर्ता गिरफ्तार

देहरादून। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव किया अधिक जानकारी देते हुए गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आज धर्मपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में एकत्रित हुए और उन्होंने वहां जोरदार नारेबाजी की इसके बाद उन्होंने वहां से चलकर भाजपा कार्यालय की ओर कूच किया इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष आर पी रतूड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सीबीआई ,ईडी और जेल से डरने वाले नहीं हैं पार्टी आंदोलन से निकली है और जनहित में आंदोलन करती रहेगी। इस मौके पर पार्टी उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी करवा कर अपना तानाशाही चेहरा जनता के सामने रख दिया है अब जनता ही उनको जवाब देंगी।
गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि हमें भारतीय संविधान और भारतीय कानून व्यवस्था पर पूर्ण विश्वास है निश्चित तौर पर मनीष सिसोदिया जल्द ही हम सबके बीच होंगे क्योंकि सीबीआई के पास कोई भी तथ्य और आधार नहीं है ।
इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता विपिन खन्ना ,कमलेश रमन ने भी अपने विचार रखे इस दौरान पार्टी सह समन्वयक डी के पाल ,युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नितिन जोशी, अल्पसंख्यक मोर्चे की उपाध्यक्ष रेहाना परवीन, सुरेंद्र सिंह बिंद्रा, सुशील सैनी ,विपिन नेगी, सीपी सिंह, कासिम चौधरी, सुशांत थापा, अब्दुल रहमान, सब्लू सुधा पटवाल महिपाल सिंह आदि मौजूद रहे ।

Related posts

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को झमाझम बरसे बादल

newsadmin

अल्मोड़ा : फिल्म आदिपुरूष ने सनातन धर्म की भावनाएं की आहत: बिट्टू कर्नाटक

newsadmin

विधानसभा क्षेत्रों की समस्याओं का हो त्वरित समाधान: मुख्यमंत्री

newsadmin

Leave a Comment