ऋषिकेश, Parvatsankalp,25,02,2023
उत्तराखंड क्रांति दल ने टीएचडीसी प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोला है। वे टीएचडीसी द्वारा सुरक्षा कर्मियों को निकाले जाने से नाराज हैं। उन्होंने टीएचडीसी प्रशासन पर सुरक्षा कर्मियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया और दुबारा बहाल करने की मांग की। शुक्रवार को उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता इंद्रमणि बडोनी चौक पर एकत्रित हुए। वहां से उन्होंने रैली निकालकर टीएचडीसी गेट पर प्रदर्शन किया। केंद्रीय महामंत्री संगठन मोहन सिंह असवाल ने कहा कि टीएचडीसी से निष्कासित किए गए सुरक्षा कर्मियों की बहाली की जानी चाहिए। आरोप लगाया कि टीएचडीसी प्रशासन जानबूझकर सुरक्षा कर्मियों का उत्पीड़न कर रहा है और किसी न किसी बहाने से निष्कासित करने में लगा है। कहा कि टीएसडीसी की भर्तियों में 70 प्रतिशत आरक्षण स्थानीय और प्रदेश के नागरिकों को मिलना चाहिए। यूकेडी के प्रदर्शन के चलते तहसीलदार डा.अमृता शर्मा मौके पर पहुंची, उन्होंने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान वहां पुलिस बल भी तैनात रहा। प्रदर्शन करने वालों में युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना, महानगर जिला अध्यक्ष ऋषिकेश उपेंद्र सकलानी, रामेश्वरी चौहान, उषा चौहान, कमला राणा, बलवीर सिंह नेगी, गुलाब सिंह नेगी, सरोजिनी थपलियाल, बीना, शकुंतला कलूड़ा, हेमा जगूड़ी, संजीव भट्ट, संजय रावत, भरत सिंह, दरबार नैथानी, राकेश चमोली, बिपिन रावत, बीना, मीना जोशी, रामदेव, बबीता, मधु गैरोला आदि उपस्थित रहे।