उत्तराखण्ड

सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था डुबकी

हरिद्वार, Parvatsankalp,20,02,2023

सोमवती अमावस्या पर अलग-अलग राज्यों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा स्नान कर पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। सोमवार सुबह सूर्योदय से पहले ही हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लग गया। सोमवती स्नान को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी की हुई थी। हरिद्वार को पांच सुपर जोन, 39 सेक्टरों में विभाजित कर हरिद्वार में भारी वाहनों का प्रवेश पर रोक लगा रखी थी। पुलिस-प्रशासन की ओर से चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे। सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी समेत अन्य घाटों सुभाष घाट, बिरला घाट, वीआईपी घाट, गणेश घाट, सर्वानंद घाट आदि घाटों पर गंगा मैया की जय के उद्घोष के साथ आस्था की डुबकी लगाई। पूजा-अर्चना कर दान कर पुण्य अर्जित किया। हरकी पैड़ी घाट पर स्नान करने पहुंचे लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के चलते बाजार में भी रौनक देखने को मिली।

Related posts

उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 117 नए मरीज

newsadmin

रक्षा बंधन भाई-बहन के पवित्र बंधन का त्योहार है : मुख्यमंत्री

newsadmin

क्षतिग्रस्त सड़कों की जल्द मरम्मत करे एनएच और पीडब्ल्यूडी: प्रेमचंद

newsadmin

Leave a Comment