ऋषिकेश,16,02,2023
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऋषिकेश आगमन पर मेयर अनिता ममगाई ने उनका स्वागत किया। साथ ही प्रदेश में सख्त नकल विरोधी कानून बनाने के लिए सीएम का आभार जताया। गुरुवार को जोशीमठ रवाना होने से पहले ऋषिकेश पहुंचे मुख्यमंत्री का पूर्णानंद इंटर कॉलेज के हैलीपैड पर मेयर अनिता ममगाईं ने स्वागत किया। मेयर ने बताया कि युवाओं की भावनाओं को समझते हुए जिस प्रकार से उत्तराखंड सरकार द्वारा इतने कम समय पर यह नकल विरोधी कानून राज्य में लागू किया गया है, इससे राज्य के नौजवानों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि इस कड़े नकल विरोधी कानून से राज्य के युवा पूरी तरह से संतुष्ट एवं आश्वस्त हैं तथा आगामी परीक्षाओं हेतु उत्साहित हैं। इस कानून के आने के बाद नकल माफिया प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ बिल्कुल भी खिलवाड़ नहीं कर सकेंगे। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री दीपक धमीजा, टिहरी जिला जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष इंद्रा आर्या, कपिल गुप्ता, पार्षद विजय बडोनी, विपिन पंत, अनिता रैना, मनीष बनवाल, मंडलाध्यक्ष राकेश भट्ट, मंडल महामंत्री गौरव कैंथोला, संजय व्यास, राजेश कोठियाल, जयंत शर्मा आदि मौजूद रहे।