हल्द्वानी, Parvatsankalp,15,02,2023
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बेरोजगारों के आंदोलन को लेकर विपक्ष पर लगे आरोपों पर सफाई दी है। उनका कहना है कि विपक्ष बेरोजगार संघ के कंधे पर रखकर बंदूक नहीं चला रहा है। संघ के संघर्ष और पुख्ता सूचनाओं के आधार पर जो कार्रवाई बहुत पहले हो जानी चाहिए थी, उसे देरी से कर सीएम अपनी खुद की पीठ थपथपा रहे हैं। आर्य ने कहा कि विपक्ष सड़क से लेकर विधानसभा तक बेरोजगारों की आवाज बुलंद करेगा और यदि जेल जाने की नौबत आती है तो वे (नेता प्रतिपक्ष) सबसे पहले जेल जाएंगे। मीडिया को जारी बयान में आर्य ने कहा है कि भर्ती घोटाले और पेपर लीक के तमाम मामले खोलने के लिए सीएम और पुलिस प्रशासन को जिस बेरोजगार संघ को पुरस्कृत करना चाहिए था, उसी पर लाठियां बरसाई गईं। उन्हें जेल भेजकर श्रेय खुद लूटा जा रहा है। आर्य ने कहा कि विपक्ष ने हमेशा विधानसभा और सड़कों पर अपने धर्म का निर्वहन किया है। भाजपा की सरकारें पिछले 6 साल से नकल के मामले में अपने राजधर्म को निभाने में असफल रही हैं। उन्होंने चुनौती देते हुए सरकार से पूछा है कि वीडीओ परीक्षा में नकल के लिए बनी रणबीर सिंह कमेटी की जांच रिपोर्ट किसने दबाई थी? यदि 2017-2018 में दोषियों पर कार्रवाई हो जाती तो राज्य 5 साल पहले नकल माफिया से मुक्त हो जाता।