उत्तराखण्ड क्राइम

नशा मुक्त देवभूमि के संकल्प को साकार करने लिए दून कप्तान पहुंचे छात्रों के बीच

देहरादून, Parvatsankalp,08,02,2023

नशा मुक्त देवभूमि के संकल्प को साकार करने छात्रों के बीच पहुँचे पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, छात्र जीवन में शिक्षा को ही अपना नशा बनाने की अपील।

पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा यूपीईएस संस्थान में जाकर नशा विशेषकर ड्रग्स के विरुद्ध upes ऑडिटोरियम में सैकड़ो छात्रों /फैकेल्टी मेंबर /मैनेजमेंट पदाधिकारियों के साथ चर्चा/ परिचर्चा की गई। इस दौरान महोदय द्वारा नशा /ड्रग्स के बारे में upes के आसपास वर्तमान में पनप रहे खराब माहौल के प्रति उपस्थित छात्रों को जागृत करते हुए नशा/ड्रग्स के दूरगामी प्रभाव के प्रति उन्हें सजग और सतर्क कर अपने जीवन मे निम्न बातों के अनुशरण करने के लिए प्रेरित किया।

छात्र जीवन आपके जीवन का एक डेलिकेट फेस होता है, जिसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं होना चाहिए। पढ़ाई के दौरान डिस्ट्रैक्ट करने वाले सभी प्रकार के एलिमेंट से बच्चो व युवाओं को दूर रहना चाहिए।

नशा चाहे किसी भी प्रकार का हो, विशेष रूप से ड्रग्स। वर्तमान समय में समाज को दीमक की तरह अंदर से खोखला कर रहा है, जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित नवयुवक हैं, नशे के सेवन से जीवन मे केवल और केवल नुकसान ही होता है।

नशे का सेवन करने से युवाओं/ छात्रों का विवेक शून्य हो जाता हैं तथा यह शरीर पर वैज्ञानिक व मनोवैज्ञानिक दोनों तरीको से नुकसान पहुंचाता है, क्योंकि नशे की मांग व नशे के शौक को पूरा करने के लिए छात्र धनराशि एकत्रित करने के लिए आपराधिक कृत्य करने से भी परहेज नहीं करते हैं तथा अपराध के दलदल में फस जाते हैं।

इसके अतिरिक्त एसएसपी द्वारा Upes के आसपास जितने भी हॉस्टल/ होटल /पीजी हैं, उन्हें भी अनुशासित रहकर किसी भी स्तर से नशे से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराने में सम्मिलित होने पर कठोर कानूनी कार्रवाई से दंडित किए जाने के संबंध में अवगत कराया गया तथा अपने होटल व आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए, जिससे हॉस्टल के आस-पास की सारी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सके, यदि किसी के द्वारा इसमें कोई लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित हॉस्टल/पीजी के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

दिव्यांग जनों को मतदान एवं नशे के विरुद्ध प्रोत्साहित करने को हुआ व्हीलचेयर क्रिकेट मैच का आयोजन   

newsadmin

चमोली : बदरीनाथ धाम पहुंचे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, भारत-चीन बॉर्डर पर जवानों की हौसला अफजाई

newsadmin

देश के विभाजन के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता : सीएम धामी  

newsadmin

Leave a Comment