उत्तराखण्ड

लोगों को जोड़ विहिप को मजबूत बनाने पर किया मंथन

काशीपुर, parvatsankalp,01,2023

विश्व हिन्दू परिषद की दो दिवसीय प्रांत स्तरीय मंथन बैठक का शनिवार को शुभारंभ किया गया। इसमें संगठन से लोगों को जोड़ने और विहिप को मजबूत बनाने पर मंथन किया गया। शनिवार को बाजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित बैठक का आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक महेंद्र व विहिप के केद्रीय मंत्री कोटेश्वर ने संयुक्त रूप से राम दरबार के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। बैठक के दौरान लोगों को संगठन से जोड़ना, संगठन को मजबूत करना व धर्म के प्रति आपत्तिजनक टीका टिप्पणी करने वालों को संयमित रूप से जवाब देना आदि विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही संगठन द्वारा पिछले छह माह में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई और अगले छह माह में संगठन द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रचारक महेंद्र ने कहा कि अक्सर लोग बाहर के लोगों को अपने घर ले आते हैं, जो बाद में परेशानी का सबब बनते हैं। इसके चलते समाज में लव जेहाद जैसी घटनाएं आए दिन सुनने को मिल रही हैं। बैठक को चार चरणों में बांटा गया। इसमें सुबह प्रात: स्मरण, दोपहर को सत्र, शाम को सत्र व रात में दीप विसर्जन किया गया। इस दौरान विहिप के प्रांत अध्यक्ष रविदेवानंद, सह प्रांत मंत्री रनदीप, विपिन पांडेय, सोहन सोलंकी आदि मौजूद रहे।

Related posts

स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स में प्रतिभाग करने जा रहे खिलाड़ियों और कोच ने की सीएम धामी से भेंट  

newsadmin

क्या सच में क्या रस्सी कूदने से बढ़ती है लंबाई? विशेषज्ञों से जानें सच्चाई

newsadmin

माफिया के आगे सरकारी मशीनरी नतमस्‍तक, सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण,  पटवारी की रिपोर्ट रद्दी की टोकरी में

newsadmin

Leave a Comment