उत्तराखण्ड

खेलते समय लापता हुए बच्चों को पुलिस ने तलाशा

रुड़की, Parvatsankalp,11,01,2023

पुलिस ने घर से खेलते समय लापता भाई बहन को कलियर से सकुशल तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बच्चे कलियर में टीन शेड के पास लावारिस हालत में घूम रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाश कर दोनों बच्चों को अपने साथ थाने ले आई। जानकारी करने पर बच्चे ने अपना नाम सलमान पुत्र नूर आलम उम्र आठ वर्ष और बच्ची का नाम आयशा छह साल बताया। दोनों बच्चे अपने घर का पता सही तरीके से नहीं बता पा रहे थे। पुलिस ने दोनों बच्चों का सही पता लगाया। पता चला दोनों बच्चे रामपुर डांडी निकट आयशा मस्जिद कोतवाली गंगनहर, रुड़की के निवासी हैं। पुलिस ने इस पते पर सूचना देकर उनके परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे खेलते-खेलते समय घर से भटक कर कलियर पहुंच गए। कलियर कैसे पहुंचे, इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं है। परिजन उनकी तलाश कर रहे थे।

Related posts

डीएम अध्यक्षता में हुई जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आहुत

newsadmin

जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारी ग्राम चौपाल एवं तहसील दिवस का नियमित आयोजन करें: मुख्यमंत्री

newsadmin

13 जनपद की 35 परियोजनाओं से 35आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार

newsadmin

Leave a Comment