रुड़की, Parvatsankalp,11,01,2023
पुलिस ने घर से खेलते समय लापता भाई बहन को कलियर से सकुशल तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बच्चे कलियर में टीन शेड के पास लावारिस हालत में घूम रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाश कर दोनों बच्चों को अपने साथ थाने ले आई। जानकारी करने पर बच्चे ने अपना नाम सलमान पुत्र नूर आलम उम्र आठ वर्ष और बच्ची का नाम आयशा छह साल बताया। दोनों बच्चे अपने घर का पता सही तरीके से नहीं बता पा रहे थे। पुलिस ने दोनों बच्चों का सही पता लगाया। पता चला दोनों बच्चे रामपुर डांडी निकट आयशा मस्जिद कोतवाली गंगनहर, रुड़की के निवासी हैं। पुलिस ने इस पते पर सूचना देकर उनके परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे खेलते-खेलते समय घर से भटक कर कलियर पहुंच गए। कलियर कैसे पहुंचे, इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं है। परिजन उनकी तलाश कर रहे थे।