चम्पावत, Parvatsankalp,06,01,2023
बूम स्थित शारदा नदी के तट पर बनने वाले स्नान घाट का निर्माण कार्य शुभारंभ किया गया। सिंचाई विभाग की तरफ से साढ़े चार करोड़ की लागत से स्नान घाट का निर्माण किया जा रहा है। शुक्रवार को नाबार्ड मद के तहत बूम पर बनने वाले स्नान घाट का हवन यज्ञ के साथ भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया। सिंचाई विभाग के एसडीओ एसके यादव ने बताया कि स्नान घाट बनने के बाद पूर्णागिरि दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिल सकेगी। यहां जिला महामंत्री पूरन मेहरा, प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, नगरपालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, टनकपुर सीएम कैंप कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान, भुवन चंद्र पांडेय, सिंचाई विभाग के जेई सतीश कुमार, जेई नीतू जोशी, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार, गणेश महर, प्रधान पूजा महर, ठेकेदार सोनू शारदा, बब्लू शारदा रहे।