चम्पावत, Parvatsankalp,30,12,2022
ग्राम्य सचिव बीआर पुरुषोत्तम ने कहा कि किसानों की आय दोगुना करने के हर संभव प्रयाए किए जाएंगे। पांच दिनी भ्रमण के दौरान सचिव जिले के अलग-अलग गांवों के किसानों की समस्याओं से रूबरू हुए। ग्राम्य, कृषि, कृषक कल्याण, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य, डेयरी के सचिव बीआर पुरुषोत्तम के पांच दिनी जनपद भ्रमण का समापन हुआ। पांच दिन के दौरान सचिव ने चम्पावत के नर्सरी, चाय बागान, शीत जल मत्स्यकी, बाजरीकोट, पशु प्रजनन केंद्र नरियालगांव, बिस्ज्यूला, लोहाघाट के लौह उद्योग, किमतोली, पंचेश्वर आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने चाय बागान से पर्यटकों को जोड़ने, टी-प्लांटेशन के लिए लोगों को जागरुक करने, मत्स्य पालन के लिए प्रेरित करने, उद्यान विभाग की नर्सरी को विकसित करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को किसानों की आय दोगुना करने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। कहा कि फील्ड भ्रमण के दौरान उन्होंने किसानों व अन्य लोगों की समस्याओं को सुना है। बताया कि शीघ्र ही लोगों की समस्याओं के समाधान करने की दिशा कदम उठाए जाएंगे।