हरिद्वार
parvatsankalp,29,12,2022
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के जन्म दिन पर हरिद्वार मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर की पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड में मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर उनकी दीघार्यू की कामना की। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि दुष्यंत गौतम अनुभवी और गहरी सूझबूझ वाले राजनेता है। उनके उत्तराखण्ड प्रभारी बनने के बाद से भाजपा ने सभी चुनावों में सफलता प्राप्त की है। दुष्यंत गौतम के नेतृत्व में ही भाजपा ने उत्तराखण्ड में लगातार दूसरी बार सरकार बनाकर राज्य में किसी भी दल की लगातार दूसरी बार सरकार नहीं बनने के मिथक को तोड़ा है। मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि दुष्यंत गौतम कुशल संगठनकर्ता और दूरगामी सोच वाले नेता है। जिनकी कुशल एवं संगठनात्मक रणनीति ने पार्टी को लगातार आगे बढ़ाया है। वे राज्यसभा के सांसद भी रहे हैं और उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा बूथ, वार्ड और मंडल स्तर की जिम्मेदारियों से प्रारंभ की है और आज भी पूरे देश में पार्टी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री तरुण नय्यर, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत पांडे, मंडल महामंत्री कमल गुप्ता, अजय पांडे, अनंत पांडे, विकास कुमार, राहुल कुमार शर्मा, चंदन पांडे, पवन पांडेय, श्याम, अभिषेक, संजय पांडे, ऋषि आदि उपस्थित रहे।