हरिद्वार, Parvatsankalp,21,12,2022
देवभूमि भैरव सेना संगठन के जिलाध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने कहा है कि हरिद्वार में बिना लाईसेंस के मांस का कारोबार घड़ल्ले से चल रहा है। लेकिन प्रशासन अवैध रूप से चल रहे मांस के कारोबार पर रोक नहीं लगा पा रहा है। चरणजीत पाहवा ने कहा कि संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्कूटी पर कट्टे में मांस लेकर जा रहे दो मांस विक्रेताओं को भेल सेक्टर एक में रामलीला ग्राउंड के पास पकड़ कर पुलिस व नगर अधिकारियों को सौंप दिया। पाहवा ने कहा कि धर्मनगरी में बिना लाईसेंस के सैकड़ों मांस की दुकानें अवैध रूप से चल रही हैं। घनी आबादी में खुलेआम पशु काटे जा रहे हैं। अधिकांश दुकानदारों के पास पशु कटान का लाईसेंस तक नहीं हैं। नगर निगम प्रशासन न तो इस पर कोई प्रभावी कार्रवाई कर रहा है। ना ही न्यायालय के आदेशों का पालन करा पा रहा है। 15 दिन पूर्व इस संबंध में संगठन की और से मुख्य नगर अधिकारी को ज्ञापन दिया गया था। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। हरिद्वार विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थान है। इसके बावजूद भी तीर्थ की मर्यादा का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। पाहवा ने कहा कि सरकार को सभी मांस की दुकानों को शहर से बाहर भेजना चाहिए। मांस के कारोबार के चलते गंगा भी प्रदूषित हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि नगर निगम प्रशासन इस संबंध में कार्रवाई नहीं करता है तो नगर निगम में धरना प्रदर्शन करने के साथ कार्यालयों पर तालाबंदी की जाएगी। इस दौरान विक्की चौहान, मुकेश जैन, मीडिया प्रभारी समकित जैन, विशाल प्रजापति, पंकज शर्मा, मुकेश गुप्ता, शहर मंत्री अनिल सैनी, अमरीश गोयल, प्रवेश शर्मा आदि शामिल रहे।