उत्तराखण्ड

क्षेत्रीय दल से राष्ट्रीय दल बनी आम आदमी पार्टी, कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई

देहरादून,09,12,2022

आज आम आदमी पार्टी के गुजरात चुनाव के परिणाम के बाद आम आदमी पार्टी क्षेत्रीय दल से राष्ट्रीय दल बन गयी है क्योंकि ताजा गुजरात चुनाव के परिणाम आने के बाद आम आदमी पार्टी का गुजरात में खाता खुला है और इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के देश में चार राज्यों में विधायक हैं जिससे आम आदमी पार्टी क्षेत्रीय दल से राष्ट्रीय दल बन गई है इस मौके पर आज प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा खुशी मनाते हुए एक दूसरे को मिष्ठान खिलाए।
इस मौके पर संगठन समन्वय जोत सिंह बिष्ट सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आगामी निकाय चुनाव उत्तराखंड में जुट जाने का आह्वान किया ।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर आरपी रतूड़ी ने सभी को बधाई दी एवं पूरे दमखम से आगामी चुनाव में तैयार होने की बात कही ।
इस मौके पर गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी की विचारधारा से पूरा देश प्रभावित हो रहा है जिससे आम आदमी पार्टी जहां भी चुनाव लड़ रही है वहां सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं जो कि हम सब में ऊर्जा भरने का काम करता है ।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आरत पी रतूड़ी प्रदेश संगठन सह समन्वयक बीके पाल गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद प्रदेश सचिव नासिर खान प्रदेश प्रवक्ता विपिन खन्ना युवा मोर्चा अध्यक्ष नितिन जोशी सुधा पटवाल सुदेश सैनी सुधीर पंत योगेंद्र सिंह चौहान रेहाना परवीन सीपी सिंह सुशील सैनी आदि मौजूद रहे ।

Related posts

मानसून के दौरान  इलेक्ट्रिक व्हीकल्स  की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए बीमा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण क्यों है :  राकेश जैन

newsadmin

राज्यपाल ने किया ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना  

newsadmin

राज्य सरकार पशुपालकों के कल्याण और उत्थान के लिए है प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री  

newsadmin

Leave a Comment