पिथौरागढ़, parvatsankalp,05,12,2022
नगर में घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी ने अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस पर समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया। सोमवार को नगरपालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान उन्होंने लोगों के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि समाज को बेहतर दिशा देने के लिए सभी को भागीदारी जरूरी है। बाद में उन्होंने सरस्वती कोहली, कैलाश कुमार, रेखा जोशी, गंगा पंत, नीलू धामी, सरोज भट्ट, पूजा भट्ट, श्रुति लोहनी, आशीष पुनेठा, डीएस भंडारी और तनुजा खाती को शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया। यहां सोसायटी के अध्यक्ष अजय ओली सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।