ऋषिकेश, parvatsankalp,27,11,2022
एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत रानीपोखरी में मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों से लेकर युवा, बुजुर्ग और महिलाओं ने दौड़ के जरिये नशा मुक्ति का संदेश दिया। रविवार को रानीपोखरी में रिनॉल्ड कंपनी ने पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मैराथन का आयोजन किया। मैराथन का शुभारंभ करते हुए ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने कहा कि नशा मुक्त अभियान के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है। मैराथन दौड़ में अलग-अलग 9 कैटेगरी में दो सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें हर उम्र के लोग दौड़े। इसमें छोटे बच्चों के साथ ही 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों ने भी भाग लिया और सभी ने नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। मैराथन के तहत हाट बाजार से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रानीपोखरी तक दौड़ हुई। समापन अवसर पर रानीपोखरी थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। मौके पर रतन सिंह, शशिकांत पाठक, अजय, विजय, नवीन चौधरी, सुबोध जायसवाल, संसार सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि उपस्थित रहे।