उत्तराखण्ड

एक युद्ध नशे के विरुद्ध हुआ मैराथन का आयोजन

ऋषिकेश, parvatsankalp,27,11,2022

एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत रानीपोखरी में मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों से लेकर युवा, बुजुर्ग और महिलाओं ने दौड़ के जरिये नशा मुक्ति का संदेश दिया। रविवार को रानीपोखरी में रिनॉल्ड कंपनी ने पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मैराथन का आयोजन किया। मैराथन का शुभारंभ करते हुए ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने कहा कि नशा मुक्त अभियान के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है। मैराथन दौड़ में अलग-अलग 9 कैटेगरी में दो सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें हर उम्र के लोग दौड़े। इसमें छोटे बच्चों के साथ ही 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों ने भी भाग लिया और सभी ने नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। मैराथन के तहत हाट बाजार से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रानीपोखरी तक दौड़ हुई। समापन अवसर पर रानीपोखरी थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। मौके पर रतन सिंह, शशिकांत पाठक, अजय, विजय, नवीन चौधरी, सुबोध जायसवाल, संसार सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related posts

राज्यपाल ने सुनी राजभवन में पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की समस्याएं

newsadmin

फाइनल में मॉडर्न स्कूल बारहखंबा ने सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल को हराया

newsadmin

एनडीएमए एवं एसडीएमए की निगरानी में हुआ चारधाम यात्रा के सफल संचालन एवं बेहतर आपदा प्रबन्धन हेतु मॉक एक्साइज

newsadmin

Leave a Comment