अल्मोड़ा, parvatsankalp,21,11,2022
चार सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार से अल्मोड़ा एसएसजे विवि के शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ का धरना प्रदर्शन शुरू हुआ। इस दौरान कर्मियों ने विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मांगें जल्दी पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह धामी ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मी लंबे समय से पदोन्नति की मांग उठा रहे हैं, जो अब तक पूरी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि कुलपति आवास से हाल के दिनों में चार कर्मियों को हटाया गया है, जिनकी तत्काल बहाली की मांग भी संगठन कर रहा है। इसके अलावा उन्होंने चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के सरकारी आवासों में रंगाई पुताई, मरम्मत और परिसर में कार्यरत संविदा और दैनिक वेतन कर्मियों को नियमित करने की मांग भी उठाई। बताया कि विवि के करीब 100 कर्मी इस प्रदर्शन में शामिल हैं। प्रदर्शन में राजेंद्र सिंह राणा, गुलाब राम, केके उपाध्याय, मोहन सिंह रावत, गीता रावत, अनीता नयाल, देवकी देवी, विमला भाकुनी, किरन, श्वेता बिष्ट, कविता और पूनम आदि कर्मी शामिल रहे।