ऋषिकेश, parvatsankalp,20,11,2022
शिवाजीनगर में शराब की अवैध बिक्री को लेकर रविवार सुबह एक बार फिर हंगामा हो गया। स्थानीय महिलाओं ने एक घर से अवैध शराब बिक्री का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। इस बीच उन्होंने स्कूटी से पहुंचे दो युवकों को शराब लाने के शक में पकड़ लिया। हंगामे के बीच युवक चकमा देकर मौके से भाग गए। रविवार सुबह शिवाजीनगर स्थित गली नंबर 25 में फिर महिलाएं सड़क पर उतर आईं। उन्होंने गली में एक घर से शराब की अवैध बिक्री पर हंगामा किया। इसी बीच स्कूटी से संबंधित घर पर पहुंचे दो युवकों को भी महिलाओं ने पकड़ लिया। दावा किया कि युवक शराब की खेप लेकर पहुंचे थे। लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही युवक महिलाओं को चकमा देकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों की स्कूटी को कब्जे में लेते हुए कार्रवाई का भरोसा देकर महिलाओं को शांत कराया। आक्रोशित महिलाओं की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों ने घर की तलाशी ली, लेकिन उन्हें शराब बरामद नहीं हुई। लेकिन एक कमरे में ताला लगे होने पर पुलिस ने उसे खोलने से इनकर दिया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस के संरक्षण में ही शराब का अवैध कारोबार संचालित हो रहा है। बता दें कि, दो दिन पहले भी इसी घर से शराब की अवैध बिक्री को लेकर स्थानीय महिलाओं ने हंगामा किया था, इसके बाद पुलिस ने मामले में कमलेश अधिकारी निवासी शिवाजीनगर, ऋषिकेश को डेढ़ पेटी शराब के साथ दबोचा था। वरिष्ठ उपनिरीक्षक दर्शन सिंह काला ने बताया कि मौके से दो संदिग्धों की स्कूटी कब्जे में ली गई है। फिलहाल मामले की तहकीकात की जा रही है।
ऋषिकेश में अवैध शराब की बिक्री बंद हो
शिवाजीनगर में शराब की अवैध बिक्री को लेकर हर दूसरे दिन हंगामे पर अब स्थानीय भाजपा पार्षद ने भी पुलिस को ज्ञापन सौंपा है। पार्षद ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। रविवार को पार्षद जयेश राणा ने स्थानीय लोगों संग कोतवाली पुलिस को ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया कि रविवार को स्थानीय महिलाओं ने दो तस्करों को रंगेहाथ पकड़ लिया, लेकिन वह स्कूटी छोड़कर फरार हो गए। पार्षद ने शराब की अवैध बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लगाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में राखी देवी, मितलेश, साक्षी गुप्ता, माया, कंचन, सुनीता, बबली रावत, पवित्रा, कुसुम आदि शामिल रहे।