उत्तराखण्ड

रेशमा शाह के गीतों का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला ———————25
विकासनगर। दिनकर विहार सुधार समिति की ओर से समिति ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में रेशमा शाह के गीतों का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोला। उन्होंने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर समा बांधा। समिति की ओर से हंस कल्चरल फाउंडेशन के भोले जी महाराज और माता मंगला के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर डॉ. अनुज सिंघल और डॉ. गरिमा भट्ट को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के बाद रेशमा शाह की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शुरू हुईं। महासू वंदना से शुरू प्रस्तुतियों को उन्होंने गजमूला मामा तक पहुंचाया। वंदना के बाद उन्होंने अपने सुपर हिट गीत जमुना को पाणी, अगलाड़ की माछी… पर पांडाल में मौजूद लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद उन्होंने चांदना की चौकी…, ओई मामा…, मोना लठ्याली…, ले भुजी जाला चूड़ा…, टिक्लू मामा…, देवर का बाजार…जैसे गीतों की प्रस्तुतियों पर खूब वाहवाही लूटी। श्रोताओं की मांग पर उन्होंने फुरकी निर्मला…, डांडे की कुरेड़ी…, बचनू मामा…, देहरादून का मेला और गजमूला मामा… की शानदार प्रस्तुतियों से पांडाल में बैठे सभी लोगों को देर तक मंत्रमुग्ध किया। इसके साथ ही मनोज सागर म्यूजिकल ग्रुप की ओर से भी शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। इससे पूर्व सम्मान समारोह के दौरान विधायक मुन्ना चौहान, प्रीतम सिंह, समिति के अध्यक्ष रमेश पोखरियाल, महामंत्री विकास शर्मा, मुन्ना लाल नौटियाल, सुंदरम शर्मा, धीरज बॉबी नौटियाल, नीरज अग्रवाल, रोहित पुंडीर, राजेंद्र बिंजोला, ओपी राणा, रोशन नेगी, रमेश नेगी, ऋषभ नौटियाल, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री ने की दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से शिष्टाचार भेंट

newsadmin

उत्तराखंड में निवेश को बढ़ावा देने के लिए धामी सरकार ने झोंकी ताकत

newsadmin

एकलव्य विद्यालय कालसी के छात्रों ने लखनऊ का भ्रमण किया

newsadmin

Leave a Comment