उत्तराखण्ड

शहरी विकास मंत्री ने किया हरी झंडी दिखाकर कूड़ा कलेक्शन ग्रीन फोर्स को रवाना

ऋषिकेश, Parvatsankalp,16,11,2022

डोईवाला क्षेत्र में अब नगर पालिका खुद डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्यकरेगी। इसके लिए 92.03 लाख रुपयेकी लागत से 10 छोटे वाहन खरीदे गए हैं। इन्हें बुधवार को शहरी विकास मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर कूड़ा कलेक्शन के लिए रवाना किया। बुधवार को डोईवाला नगर पालिका परिसर मेंकार्यक्रम आयोजित किया गया। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल नेडोर-टू-डोर कूड़ा उठान के लिए 10 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंनेकहा कि 92.03 लाख रुपयेकी लागत से 10 छोटे वाहन डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए खरीदे गए हैं। इन वाहनों में जैविक, अजैविक एवं अन्य घरेलू कूड़े को अलग-अलग रखे जानेकी व्यवस्था है। कहा कि जनता से सीधा संवाद करने के लिए वाहन में शिकायत एवं सुझाव पुस्तिका रखी गई है। इसके अलावा व्हाट्सअप नंबर, ई-मेल आईडी और टोल फ्री नंबर की भी सुविधा दी गई है। नयेवाहनों मेंआधुनिक तकनीक के तहत जीपीएस भी है, जिससे वाहनों की मॉनिटरिंग की जा सकती है। संबंधित सफाई निरीक्षक अपने मोबाइल फोन पर वाहन की जानकारी जुटा सकेंगे। उन्होंने कूड़ा वाहन में तैनात कर्मचारियों को लोगों से मधुर व्यवहार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कूड़ा वाहन में तैनात कर्मियों को ग्रीन फोर्स का नाम दिया है। मौके पालिकाध्यक्ष सुमित्रा मनवाल, अधिशासी अधिकारी उत्तम नेगी, सभासद सन्दीप नेगी, हिमांशु राणा, ईश्वर रौथाण, गौरव मल्होत्रा, बलविंदर सिंह, सागर मनवाल, ईश्वर अग्रवाल, भारत भूषण कौशल, सफाई निरीक्षक सचिन रावत, परमीत कुमार, संजय खत्री, विनय जिंदल, राकेश डोभाल आदि उपस्थित रहे।

Related posts

मानसिक स्वास्थ्य को लेकर हैं चिंतित, इन आदतों को सुधारें, नहीं तो होगा नुकसा

newsadmin

चरस के साथ युवक गिरफ्तार

newsadmin

मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत चयनित 17 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये

newsadmin

Leave a Comment