रुड़की,12,11,2022
युवक की हत्या में पुलिस ने उसके दोस्त और तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से बाइक, चाकू, लोहे की रॉड आदि बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया गया। एसएसपी अजय सिंह ने सिविल लाइंस कोतवाली में पत्रकार वार्ता कर में घटना का खुलासा किया। बताया कि राज विहार कॉलोनी ढंडेरा के पास गन्ने के खेत से युवक का शव बरामद किया था। शव की शिनाख्त सचिन उर्फ काका (32) निवासी डबल फाटक मोहनपुरा के रूप में हुई थी। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार आठ नवंबर को सचिन बाइक लेकर घर से निकला था। बताया था कि इलियास के पास एक हजार रुपये में फोन गिरवी रखा था।
पुलिस ने इलियास से पूछताछ की तो पता चला कि सचिन फोन लेकर चला गया था। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो सचिन और शादाब बाइक पर जाते हुए दिखाई दिए थे। शादाब को पुलिस ने धर दबोचा। रंजिश का बदला लेने के लिए सचिन को गन्ने के खेत में ले गया था और सिर पर रॉड मारकर बेहोश कर दिया। बेहोशी की हालत में शरीर पर चाकू से कई वार कर सचिन की हत्या कर दी थी। पुलिस ने शादाब उर्फ पल्कू पुत्र नूर हसन निवासी मंदिर से आगे मस्जिद के पास ढंडेरा, शेरू उर्फ आमिर पुत्र शहनवाज निवासी ढंडेरा, आसिफ उर्फ बोनी पुत्र गुलफाम निवासी कीर्तिनगर ढंडेरा और गौतम पुत्र पवन निवासी कर्नल एनक्लेव को गिरफ्तार कर लिया।