उत्तराखण्ड

बजट आवंटन की जांच की मांग पर अड़े विपक्षी सदस्य

बागेश्वर,11,11,2022

जिला पंचायत उपाध्यक्ष समेत आठ जिला पंचायत सदस्यों ने शुक्रवार को धरना दिया। उन्होंने जिला पंचायत के बजट आवंटन में अनियमितता का आरोप लगाया। जिसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की। जिला पंचायत परिसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार के नेतृत्व में सदस्यों ने तीसरे दिन धरना दिया। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत में बजट की बंदरबांट हो रही है। सदस्यों के साथ पुलिस के माध्यम से अभद्रता कराई जा रही है। जिसकी अभी तक जांच नहीं हो सकी है। जिससे जिला पंचायत सदस्यों की गरिमा और अपमान हो रहा है। बीते 21 अक्तूबर को आयोजित बैठक में बजट पारित किया गया। जिसमें भारी अनियमितता हुई है। इसके अलावा पूर्व में भी कई अनियमितताएं हैं। उनकी जांच लंबित है। सदस्यों ने कहा कि वह मांगें पूरी होने के बाद ही धरने से उठेंगे। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, बंदना ऐठानी, गोपा धपोला, पूजा आर्य, इंदिरा परिहार, रूपा कोरंगा, सुरेंद्र खेतवाल, रेखा देवी आदि उपस्थित थे।

Related posts

रोजाना खाली पेट कच्चा लहसुन खाने से मिल सकते हैं कई स्वास्थ्य लाभ

newsadmin

किस तरह के खाने से सबसे ज्यादा बढ़ता है मोटापा जरूर जान लें जवाब

newsadmin

40 डिग्री तापमान में 4 लेयर के कपड़े पहन डिनो मोरिया ने की एजेंट की शूटिंग

newsadmin

Leave a Comment