उत्तराखण्ड

प्रापर्टी डीलर से तमंचा, कारतूस और कैश बरामद, कार सीज

हल्द्वानी, Parvatsankalp,06,11,2022

बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस का छापेमारी अभियान जारी है। अभियान के तहत पुलिस ने एक व्यक्ति से तमंचा, दो जिंदा कारतूस और कैश बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार सीज कर दी है। सर्राफा कारोबारी पर फायर झोंकने के बाद से पुलिस ने संदिग्धों से कड़ी पूछताछ और अराजक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया है। अभियान के तहत शनिवार रात कोतवाल हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में टीम ने वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान तिकोनिया चौराहे के पास तेज रफ्तार कार यूके 04 एजे 1763 को रोका गया। पूछताछ करने पर कार चालक ने अपने आप को घनश्याम सुयाल निवासी पनियाली देवला कटघरिया मुखानी बताया। तलाशी लेने पर आरोपी से 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर वाहन सीज कर दिया। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी प्रापर्टी डीलिंग का कार्य करता है। उससे 65 हजार 200 रुपये कैश भी बरामद हुए हैं। अभियान में एसआई संजीत राठौर, अशोक जोशी, मोहम्मद अजहर, मुजम्मिल शामिल रहे।

Related posts

जेड प्लस सुरक्षा , छोड़ जनता से मिलने पहुंचे धामी

newsadmin

मुख्यमंत्री ने की गढ़वाल लोकसभा की सभी विधानसभाओं की कार्यप्रगति की समीक्षा

newsadmin

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंड़वाल की सरस्वती बगवाड़ी से भेँट

admin

Leave a Comment