उत्तराखण्ड

20 हजार लोगों के लिए नेकी की दीवार बनी मददगार

पिथौरागढ़, Parvatsankalp,25,10,2022

सीमांत में गरीब, असहाय लोगों के लिए नेकी की दीवार उम्मीद बनकर आई है। ठंड के दिनों में सीमांत के युवा जिले भर में स्टॉल लगाकर जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े, कंबल, बर्तन आदि बांटते हैं। पिछले नौ सालों में नेकी की दीवार ने 20 हजार से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया हैं। बढ़ती ठंड को देख युवाओं ने इस बार भी स्टॉल लगाने का निर्णय लिया है। नेकी की दीवार के संयोजक सुशील खत्री बताते है कि सीमांत यूथ मोर्चा के सदस्य वर्ष 2013 से जिला मुख्यालय सहित धारचूला, बेरीनाग व अन्य क्षेत्रों में नेकी की दीवार कार्यक्रम के तहत स्टॉल लगा रहे है। बताते है कि उनकी टीम जिनके पास आवश्यकता से अधिक कपड़े, बर्तन, जूते, कंबल व अन्य सामग्री होती है। ऐसे लोगों से सामाग्री एकत्र करते हैं। बाद में अच्छे कपड़े छांटकर जिले के विभिन्न हिस्सों में स्टाल लगाते हैं। जरूरतमंद व्यक्ति अपनी जरूरत के मुताबिक सामग्री पसंद कर ले जाते हैं। बताया कि पिछले नौ सालों में उन्होंने नेकी की दीवार के माध्यम से बीस हजार से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया है। इनमें अधिकतर लोग गर्म कपड़े लेकर गए। इसके अलावा नेकी की दीवार आपदा पीड़ितों की मदद करती है। उन्होंने कहा कि आगे भी उनका यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने नगर के संपन्न वर्ग के लोगों से गरीब, असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आने को कहा है।

Related posts

लोगों को योजनाओं का भरपूर लाभ दिलाना सुनिश्चित करें अधिकारी: डॉ सुरेंद्र नारायण पांडे

newsadmin

ऋषिकेश : 25 मई से शुरू होगा नरेन्द्रनगर में जी-20 सम्मेलन

newsadmin

मेयर ममगाई ने किया सीएम धामी का स्वागत

newsadmin

Leave a Comment