श्रीनगर गढ़वाल, parvatsankalp,23,10,2022
दीपों के पर्व दीपावली पर इस बार लोग मिट्टी के दीये खूब खरीददारी करते दिखाई दिये। श्रीनगर के गोला बाजार से लेकर अन्य स्थानों पर मिट्टी के दीये बेच रहे फड़ विक्रेताओं ने बताया कि पिछले सालों की मुकाबले इस बार लोग मिट्टी के दिये ज्यादा खरीदते हुए दिखाई दिये। उन्होंने कहा कि दिये को लेकर समाज में फैली जागरूकता के कारण ही आज लोग पुरानी परम्परा के अनुसार दियों की खरीददारी करते हुए दिखाई दिये। किसी भी मोल-भाव के लोग दिये खरीदते दिखे।
दिवाली पर श्रीनगर बाजार में रौनक देखने को मिली। त्योहार को खास बनाने के लिए रविवार को हर कोई घर में नया सामान लाने के लिए खरीदारी में जुटा नजर आया। ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदारों ने एक से एक स्कीम, ऑफर और छूट पेश किए गए हैं। श्रीनगर के गोला पार्क, गणेश बाजार, काला रोड़, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग सहित अन्य जगहों पर लोगों की बड़ी संख्या में चहल पहल दिखाई दी।
आम दिनों की अपेक्षा अतिरिक्त दुकानें भी सजाई थीं। लोगों ने मोमबत्ती, दीये, झालर, फूल, श्रीगणेश-लक्ष्मी की मूर्ति, कुबेर की मूर्तियां, खील, बताशे, उपहार और अन्य सजावट का सामान और मिठाइयां खरीदीं। इसके अलावा कपड़े दुकानों आदि पर ग्राहकों की भीड़ नजर आई। वहीं व्यपारियो का कहना है कि दो वर्षों के कोरोना के बाद बाजारों में रौनक देखने को मिली है। व्यापार भी थोडा बहुत उछाल तो आया है।