काशीपुर, parvatsankalp,22,10,2022
एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अपने पति पर दूसरी शादी और मारपीट करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अफजलगढ़ (बिजनौर) निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने कहा कि सात नवंबर 2017 को उसकी शादी मोहल्ला अल्ली खां निवासी एक व्यक्ति से हुई थी। उसकी चार साल की एक पुत्री और दो साल का एक बेटा है। शादी के बाद से उसका पति मारपीट करता है। पीड़िता ने बताया कि आठ माह पूर्व उसके पति ने दूसरी शादी कर ली। दूसरी पत्नी को भी उसका पति साथ में रखता है। आरोप है कि उसका पति दूसरी पत्नी के कारण उससे मारपीट करता है। शनिवार को उसके पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। इधर, एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने बताया कि घरेलू विवाद होने के चलते मामले की जांच महिला हेल्पलाइन को सौंपी गई। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।