मसूरी, Parvatsankalp,12,10,2022
मसूरी में बुधवार को दोपहर 12.30 बजे करीब भारी बारिश के साथ ही ओले गिरे। इस कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मसूरी में बुधवार सुबह से अच्छी धूप खिली थी, लेकिन अचानक मौसम ने करवट बदली और बादल छा गए। बाजार में करवाचौथ की खरीदारी को लेकर रौनक थी, लेकिन बारिश और ओलावृष्टि से खरीदारी में खलल पड़ा। पर्यटक भी होटलों में लौट गए। बता दें कि मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के कई इलाकों में ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की थी।