उत्तराखण्ड

दर्दनाक हादसा: कार दुर्घटनाग्रस्त, 3 लोगों की मौत

नेरवा, Parvatsankalp,10,10,2022

देइया नेरवा मार्ग पर जल शक्ति के स्टोर के समीप गिल्लड़ नाला में 10 मिनट के अंतराल में अजीबोगरीब तरीके से 2 कारें हादसाग्रस्त हो गईं। पहले गिरी कार में सवार 3 युवकों में से 2 की मौके पर ही तथा एक गंभीर रूप से घायल की रास्ते में ही मौत हो गई। इस दौरान उस समय एक अजीबोगरीब घटना घट गई जब करीब 2 दर्जन लोग राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए थे तो उसी समय सड़क के किनारे खड़ी एक अन्य कार (नं.-यू.के. 07 पी 2567) गियर फिसलने के कारण पहले हादसाग्रस्त कार के समीप आ गिरी। गनीमत यह रही कि न तो इस कार में कोई व्यक्ति स्वर था तथा न ही राहत व बचाव कार्यों में जुटे लोगों में से कोई इसकी चपेट में आया, अन्यथा यह हादसा कोई बड़ा रूप भी धारण कर सकता था।

जानकारी के अनुसार कार (नं.-एच.पी. 08 ए 2717) में सवार 3 युवक दयांडली से नेरवा की तरफ आ रहे थे। इस दौरान गिल्लड़ नाला के समीप यह कार सड़क से लुढ़क कर करीब 50 मीटर नीचे नाले में जा गिरी। हादसे में गाड़ी में सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा रैस्क्यू कर नेरवा अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान 2 युवकों की मौत हो गई तथा एक युवक को नेरवा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद आई.जी.एम.सी. शिमला रैफर कर दिया गया था जिसकी रास्ते में मौत हो गई।
मृतकों की पहचान मनोज जिंटा (33) पुत्र केवल राम जिंटा तथा विक्रम जिंटा (23) पुत्र राम लाल दोनों निवासी गांव ढाढू तहसील व डाकघर नेरवा जिला शिमला के हैं जबकि तीसरा व्यक्ति विनोद जिंटा पुत्र काना सिंह के रूप में हुई है। नेरवा अस्पताल में पोस्टमार्टम के उपरान्त मृतकों के शव परिजनों के हवाले कर दिए गए हैं। उधर, हादसे के बाद नेरवा में शोक की लहर है। नगर पंचायत नेरवा की अध्यक्ष बबिता तंगडाईक, व्यापार मंडल नेरवा के अध्यक्ष राजीव भिख्टा, उपाध्यक्ष दिनेश अमरेट आदि ने हादसे पर गहरा दुख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। एस.डी.पी.ओ. चौपाल राज कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि नेरवा थाने में मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन की तरफ से मृतकों के परिजनों एवं घायल युवक को 10-10 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है।

Related posts

जनपद में ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए : मुख्यमंत्री

newsadmin

विभागों को राजस्व प्राप्तियों के लिए प्रत्येक माह का जो लक्ष्य मिला है, सभी विभाग उस लक्ष्य को हासिल करें : मुख्यमंत्री

newsadmin

सीएम धामी ने किया चंपावत स्थित श्री सप्तेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन

newsadmin

Leave a Comment