उत्तराखण्ड

अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग को कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

विकासनगर, parvatsankalp,07,10,2022

चकराता विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा देने के लिए कालसी में कैंडल मार्च निकाला। कालसी गेट पर पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े छह बजे कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय कालसी में एकत्रित हुए। यहां से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च शुरू किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर नारेबाजी की। कालसी गेट स्थित शहीद सुरेश तोमर स्मारक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार और प्रशासन पर अंकिता हत्याकांड में लापरवाही बरतने, हत्यारोपियों को बचाने के लिए लीपापोती करने, साक्ष्यों को मिटाने जैसे गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे हत्याकांड और रिजॉर्ट के खिलाफ सीबीआई जांच कराने की मांग की। कैंडल मार्च करने वालों में कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष उमादत्त जोशी, पूर्व अध्यक्ष सरदार सिंह, विधायक प्रतिनिधि श्यामदत्त वर्मा, संजय चौहान, बारू सिंह, अनिल शर्मा, शूरवीर नेगी, लुदर सिंह,सरदार सिंह, रणवीर सिंह, सूरत भंडारी, नोशाद खान, सीताराम नेगी, गोपाल प्रधान, अरुण चौहान, मनीष शर्मा, मातबरसिंह, ईश्वरी भट्ट, शूरवीर राणा, अरुण चौहान, अरुण डोभाल आदि शामिल रहे।

Related posts

डीएम खुराना ने 18  किलोमीटर  पैदल चलकर हेमकुंड यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा  

newsadmin

बेरोजगारों पर लाठीचार्ज, जेल भेजने और मुकदमों के खिलाफ उक्रांद ने जताए विरोध

newsadmin

ऋषिकेश से बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों से बनवाया था भारतीय पासपोर्ट

newsadmin

Leave a Comment