उत्तराखण्ड

सीटें बढ़ाने की मांग को कॉलेज भवन की छत पर चढ़े एनएसयूआई छात्र

रुद्रपुर,parvatsankalp,28,09,2022

 

सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज में छात्रों के प्रवेश के लिए सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे एनएसयूआई छात्रों ने बुधवार को कॉलेज भवन की छत पर चढ़कर प्रदर्शन किया। इससे कॉलेज और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा रहा। करीब ढाई घंटे बाद प्राचार्य द्वारा निदेशक उच्च शिक्षा को पत्र भेजने पर छात्र छत से नीचे उतरे। प्राचार्य ने जूस पिलाकर छात्रों का धरना भी समाप्त करवाया। डिग्री कॉलेज में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर एनएसयूआई के छात्र पिछले तीन दिनों से सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज में धरने पर बैठे थे। बुधवार दोपहर अचानक धरने पर बैठे एनएसयूआई के गौरव शुक्ला, मानवेंद्र सिंह, दीपक सिंह, अश्वनी कुमार, अभिषेक चंद्रा, अमित शर्मा और कमलकांत कॉलेज भवन की छत पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर कॉलेज प्रबंधन मौके पर पहुंचा और छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र नहीं माने। छात्रों का कहना था कि प्रवेश के लिए सीटें कम होने के कारण 40 प्रतिशत से अधिक छात्र प्रवेश से वंचित हो रहे हैं। सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर तीन दिनों से छात्र धरना दे रहे हैं, लेकिन कॉलेज प्रबंधन या शासन इस पर गंभीरता से विचार नहीं कर रहा है।

छात्रों के न मानने पर कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली और रंपुरा चौकी की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, लेकिन इसके बाद भी छात्र नहीं माने। छात्रों के इस तरह के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए कॉलेज के प्राचार्य कमल किशोर पांडे ने निदेशक उच्च शिक्षा को डिग्री कॉलेज में चल रहे छात्रों के प्रदर्शन और सीटें बढ़ाने की मांग के विषय में पत्र भेजा। इसके बाद छात्र छत से उतरे। साथ ही प्राचार्य ने धरने पर बैठे छात्रों को जूस पिलाकर तीन दिन से चल रहे उनके धरने को भी समाप्त करवाया।

एनएसयूआई के छात्र कॉलेज में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर तीन दिन से धरने पर बैठे थे। बुधवार को कुछ छात्र कॉलेज भवन की छत पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे। छात्रों की मांग को देखते हुए निदेशक उच्च शिक्षा को पत्र भेजा गया है। छात्रों का धरना भी समाप्त करा दिया गया है। शासन के आदेश पर सीटें बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। – कमल किशोर पांडे, प्राचार्य, सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज रुद्रपुर।

Related posts

हरेला पर्व पर संस्थाओं ने रोपे पौधे

newsadmin

देहरादून : मंत्रीगणों व विधायकगणों की पत्नियों ने भी किया पौधा रोपण

newsadmin

देहरादून ; भूमि धोखाधड़ी की रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाये जाएं : डीएम  

newsadmin

Leave a Comment