उत्तराखण्ड

अंकिता हत्याकांड के विरोध में सड़कों पर उतरा जन सैलाब

कोटद्वार, parvatsankalp,28,09,2022

अंकिता भंडारी हत्याकांड का पर्दाफाश करने और हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर कोटद्वार की सड़कों पर बुधवार को जन सैलाब उमड़ पड़ा। शहर की जनता ने प्रदर्शन करते हुए अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग की। इसी क्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, सहायिका व मिनी कर्मचारी संगठन से जुड़ी कार्यकत्रियों ने अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर तहसील में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। संगठन जिलाध्यक्ष पूनम कैंत्यूरा ने कहा कि इस जघन्य हत्यांकांड से प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा पर प्रश्न चिह्न लगा है, साथ ही कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए हैं। मांग की कि अंकिता केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाना चाहिए और हत्यारों को शीघ्र फांसी पर लटकाया जाना चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी बेटी के साथ ऐसी हैवानियत न हो। प्रदर्शन करने वालों में बसंती रावत, उषा गोस्वामी, आशा नेगी, संगीता रावत और अंबिका रावत सहित कई महिलाएं शामिल थी।

Related posts

योग दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन

newsadmin

व्यापारियों ने बैठक कर बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ उठायी आवाज  

newsadmin

मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों के उच्चीकरण पर आभार जताया  

newsadmin

Leave a Comment