उत्तराखण्ड

विधानसभा में बैकडोर से हुई नियुक्तियां होंगी निरस्त : सीएम धामी

देहरादून,parvatsankalp,22,09,2022

 

उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर से हुई भर्तियों के मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कहा है कि जो भी भर्तियां नियम विरुद्ध हुई हैं, उनको निरस्त किया जाना चाहिए। साथ ही दोषियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। जैसे ही उन्हें उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर भर्ती के बारे में पता चला था, उन्होंने तत्काल विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने इस मामले की जांच के लिए कहा था और दिशा में काम हो भी रहा है।

बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में धामी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। हालांकि इस मामले में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बीते दिनों विशेषज्ञ जांच समिति का गठन किया था, जिसकी रिपोर्ट जल्द ही आने वाली है। लेकिन रिपोर्ट आने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि उनकी शुरू से ये ही मंशा रही है कि जो भी भर्तियां नियम विरुद्ध हुई है, उन सभी को निरस्त किया जाना चाहिए। इसके अलावा जो दोषी है, उनक पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कहा कि वो अपनी मंशा पहले ही उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को बता चुके हैं।

Related posts

रुद्रप्रयाग : हेली टिकट दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

newsadmin

पीएम मोदी 9 जून को ले सकते हैं तीसरी बार शपथ, राष्ट्रपति भवन में तेज हैं तैयारियां

newsadmin

सर्दियों में घटाना चाहते हैं वजन, तो वेट लॉस के साथ ही इन वजहों से डाइट में शामिल करें पपीता

newsadmin

Leave a Comment