उत्तराखण्ड

म्यूजिक वीडियो आसमान से भारत में डेब्यू करेंगी पूर्व मिस वल्र्ड बुल्गारिया मार्गो कूपर

parvatsanklp,21,09,2022

 

 

पूर्व मिस वल्र्ड बुल्गारिया मार्गो कूपर भारत में पदार्पण करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह वत्सल सेठ के साथ नए म्यूजिक वीडियो आसमान में दिखाई देंगी। पिछले काफी समय से भारत में रह रहे मार्गो इसको लेकर बेहद उत्साहित हैं।
संगीत वीडियो के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, टीम बहुत पेशेवर है और वे सभी अच्छे इंसान हैं – मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण कारक है।

संगीत वीडियो अलीबाग में शूट किया गया है। पहले संगीत वीडियो के बारे में आगे कहते हुए उन्होंने कहा, आपको जो पसंद है उसे करने के लिए जीवन में कुछ भी बेहतर नहीं है और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे इतनी अद्भुत टीम के साथ मेरा पहला अनुभव मिला। हालांकि भाषा हिंदी है, लेकिन यह कोई चुनौती नहीं है क्योंकि मैं इस गाने की पटकथा और प्रेम कहानी जानती थी।
भारत एक ऐसा देश है जहां संगीत वीडियो हमेशा दर्शकों द्वारा सराहे जाते रहे हैं। मार्गो ने कहा, मुझे लगता है कि यहां के दर्शकों को अच्छे ²श्य, प्रेम कहानियां और संगीत पसंद हैं। यही कारण है कि संगीत वीडियो उद्योग हमेशा फिल्मों के साथ-साथ यहां खिलता रहेगा।
संगीत वीडियो रिलीज हो चुका है।

Related posts

स्टील सेतु के डिजायन, निर्माण एवं रख रखाव पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

newsadmin

दिव्यांग जनों को मतदान एवं नशे के विरुद्ध प्रोत्साहित करने को हुआ व्हीलचेयर क्रिकेट मैच का आयोजन   

newsadmin

सचिव गृह शैलेश बगोली ने ली प्रदेश के यातायात प्रबंधन को लेकर बैठक  

newsadmin

Leave a Comment