Parvatsankalp,16,09,2023
विकासनगर। बाल विकास विभाग की ओर से सहसपुर ब्लॉक के पीतांबरपुर, बनियावाला, जोहड़ी गांव, अड़गड़ा बस्ती में पोषण गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में महिलाओं को अंकुरित अनाज, दाल, फल, सब्जी, सूखे मेवे, हरी पत्तेदार सब्जियों में पाए जाने पोषक तत्वों की जानकारी दी। बिरसनी में पोषण प्रदर्शनी लगाई गई। गणेशपुर में महालक्ष्मी किट वितरित की गई। इस दौरान ललिता, गीता पाल, रजनी, गंगोत्री आदि मौजूद रहे।