चम्पावत, Parvatsankalp,16,2022
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिवस को संकल्प दिवस के रुप में मनाये जाने अवसर पर चम्पावत में भाजयुमो द्वारा संकल्प मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नोडल अधिकारी केदार बृजबाल ने दीप प्रज्जलवन के साथ किया । शुक्रवार को संकल्प मैराथन मैराथन दौड़ का आयोजन चम्पावत मोटर स्टेशन से सुबह नौ बजे से किया गया। मैराथन मोटर स्टेशन से ललुवापानी चौराहे से होते हुए आयोजन स्थल तक रही। इस दौरान युवाओं ने में युवाओं ने बढ चढकर प्रतिभाग किया। बालक वर्ग मे 150 से अधिक प्रतिभागियों ने इस मैराथन मे भाग लिया। बालक वर्ग में पहले स्थान पर दीपक रावत, दूसरे स्थान पर सागर सिंह धौनी, तीसरे स्थान पर पंकज सिंह बोहरा रहे । जबकि बालिका वर्ग में मानसी भंडारी, प्रथम , कविता महर दूसरे और ऊषा थ्वाल तीसरे स्थान पर रही। स्थान प्राप्त कर्ताओं को नरेन्द्र सिंह लडवाल ने पुरस्कृत किया । कार्यक्रम में शंकर दत्त पांडे कैलाश अधिकारी, प्रकाश तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, ब्लाक प्रमुख रेखा देवी, जेयष्ठ प्रमुख मोनिका बोहरा, केदार बृजवाल, सुंदर बोहरा, शंकर दत्त पांडे , गौरव पांडे, पीयूष जोशी , मनोज तड़ागी, सूरज बोहरा, विवेक , रोहित कार्की, मोहन सिंह अधिकारी, ललित अधिकारी, गंगा खाती, पुष्पा पांडे, पारस महर रहे।