चम्पावत, parvatsankalp,14,09,2022
पीजी कॉलेज लोहाघाट में परीक्षा परिणाम में सुधार की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में तालाबंदी करके क्रमिक अनशन और सांकेतिक हड़ताल शुरू कर दी है। इस दौरान उन्होंने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का पुतला फूंका। बुधवार को पीजी कॉलेज लोहाघाट में एबीवीपी के विभाग संयोजक विवेक पुजारी और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संदीप बगौली के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि बीएसी और बीए के प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में भारी गड़बड़ी हुई है। परीक्षा परिणामों में किसी छात्र को फेल किया गया है तो तो किसी के शून्य नंबर भी हैं। इसके अलावा कुछ उपस्थित छात्रों को भी अनुपस्थित दिखाया गया है। इसके अलावा जो ऑफलाइन प्रक्रिया से एडमिशन हुए हैं उनमें सभी छात्र-छात्राओं के एक से अंक हैं। उन्होंने कहा कि 20 सिंतबर से पेपर होने हैं, लेकिन अब तक परीक्षा परिणामों में सुधार नहीं किया गया है, जबकि छात्रों ने कई बार विश्वविद्यालय को ज्ञापन के माध्यम से सूचना भी दी है। जिस पर अब तक कोई संज्ञान भी नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द परीक्षा परिणामों में सुधार नहीं किया गया तो समस्त छात्र-छात्राएं उग्र आंदोलन पर बैठ जाएंगे। इस मौके पर नीरज सगटा, दीपांशु मेहरा, रोबिन मेहता,शिखर वर्मा,अमन सिंह बोहरा, ऋषभ राय ,मोहित चन्द्र, निकिता बिष्ट, साक्षी बोहरा,कोमल वर्मा,दीपिका पंत,शिवानी बोहरा आदि मौजूद रहे।