उत्तराखण्ड

प्रधानाचार्य और उपाचार्य को वापस लाने की मांग को अभिभावकों का धरना-प्रदर्शन

विकासनगर, parvatsankalp,12,09,2022

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कालसी के प्रधानाचार्य और उपाचार्य के लंबी छुट्टी चले जाने से अभिभावकों में आक्रोश है। अभिभावकों ने घटना के विरोध में तहसील परिसर कालसी में प्रदर्शन किया और स्कूल के गेट पर भी धरना देकर अपना विरोध जताया। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि जनजाति निदेशालय में तैनात एक अधिकारी मनमानी कर प्राचार्य और उपाचार्य का उत्पीड़न कर रहे हैं, जिससे उन्हें लंबी छुट्टी पर जाना पड़ा है। अभिभावकों ने चेतावनी दी कि दोनों को शीघ्र वापस नहीं लाया जाता है तो स्कूल में तालाबंदी की जायेगी। जानकारी के अनुसार एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल के प्रधानाचार्य जीसी बडोनी व उपाचार्य हाल में लंबी छुट्टी चले गये हैं। प्राचार्य जीसी बडोनी ने अपने को कार्यमुक्त करने और उपाचार्य सुधा पैन्यूली ने उन्हें अपने मूल विभाग में भेजने की शासन से अनुमति मांगी है। दोनों के छुट्टी पर चले जाने से अभिभावकों में आक्रोश है। अभिभावकों ने सोमवार को कालसी तहसील पर प्रदर्शन कर स्कूल के गेट पर भी धरना दिया। अभिभावकों ने एकलव्य विद्यालय संगठन समिति व सचिव समाज कल्याण को पत्र भेजकर बताया है कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कालसी वर्ष 2010 में खुला था। तब प्रधानाचार्य जीसी बडोनी और सुधा पैन्यूली के नेतृत्व में स्कूल लगातार प्रगति कर रहा है। कम समय में स्कूल के हाईस्कूल व इंटर के छात्र जहां प्रदेश में हाई मैरिट में स्थान बना रहे हैं। वहीं स्कूल से निकले छात्र आईआईटी, एनआईटी, नीट व दक्षिणा जैसे प्रतिष्ठानों में हाईमैरिट के साथ प्रवेश पा रहे हैं। दोनों ही शिक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हैं। जनजाति कल्याण मंत्रालय ने राज्यों में इन विद्यालयों के संचालन के लिए समिति का गठन किया है। प्रमुख सचित समाज कल्याण की अध्यक्षता में समिति गठित की गयी है। बताया कि समिति में निदेशक जनजाति कल्याण के अपर निदेशक सचिव होते हैं। इस समिति में जनजाति क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल होते हैं। समिति एकलव्य विद्यालयों को स्वतंत्र संचालन करती है। आरोप लगाया कि पिछले छह माह से जनजाति निदेशालय के अफसर अनावश्यक हस्तक्षेप कर विद्यालय मे व्यवधान पैदा कर रहे हैं। इसके चलते प्रधानाचार्य बडोनी और उपाचार्य पैन्यूली लंबे समय की छुट्टी पर चले गये हैं। प्रधानाचार्य ने कार्यमुक्त करने और उपाचार्य ने अपने मूल विभाग में भेजे जाने की अनुमति मांगी है। अभिभावकों ने चेतावनी दी है एक सप्ताह के भीतर प्रधानाचार्य व उपाचार्य को वापस नहीं लाया जाता है तो अपने बच्चों को स्कूल से निकालकर स्कूल पर तालाबंदी करेंगे। प्रदर्शनकारियों में दीवान सिंह तोमर, विनिता शर्मा, मीमो देवी, लीला चौहान, सुमित्रा चौहान, बबीता चौहान, शूरवीर नेगी, शूरवीर चौहान, केसर वर्मा, दिगंबर चौहान, दिनेश चौहान, सूरत रामजोशी, जालम सिह आदि शामिल रहे।

Related posts

सीएम धामी ने  स्व. चंद्रशेखर भट्टेवाले के आवास पर जाकर श्रद्धांजलि  दी

newsadmin

उत्तराखण्ड को गुड गवर्नेंस मॉडल राज्य बनाने की दिशा में तेजी से कार्य किए जाएं : सीएम  

newsadmin

बार-बार भूख लगने का क्या है कारण, जानें क्यों हर थोड़ी थोड़ी देर में क्यों खाना खाने का करता है मन

newsadmin

Leave a Comment