Uncategorized

भर्ती घपले के विरोध में भराड़ीसैंण में बेराजगारों का प्रदर्शन

चमोली, Parvatsankalp,10,09,2022

युवा बेरोजगार संगठन गैरसैंण एवं चौखुटिया-द्वाराहाट के युवाओं ने भर्ती घपले के विरोध में गैरसैंण में विधानसभा पर प्रदर्शन किया। मौके पर युवाओं ने यूकेएसएसएससी और विधानसभा में हुई भर्तियों की जांच उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की में सीबीबाई से कराने की मांग की है। आक्रोशित युवाओं ने भराड़ीसैंण विस पहुंचकर वहीं सांकेतिक घेराव की किया। युवाओं ने एनटी राकेश पल्लव के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। शनिवार को युवा बेरोजगार संघ गैरसैंण के बैनर तले रामलीला मैदान में गैरसैंण क्षेत्र के कई युवा एकत्रित हुये। इस मौके पर भाकपा माले के गढ़वाल सचिव इंद्रेश मैखुरी ने सभी भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से करने तथा घोटाले में संलिप्त अधिकारियों एवं राजनैतिक संरक्षण देने वालों के नाम सार्वजनिक करने की मांग की। कांग्रेस नेता मुकेश नेगी ने सभी प्रकार की भर्तियों की जांच करने तथा दोषियों को संरक्षण देने वाले कि विरूद्ध कार्यवाही करने तथा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एस राजू को भी जांच के दायरे में लाने की मांग की। साथ ही प्रदेश में महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण पूर्ववत की भांति किये जाने की मांग की। युवा बेरोजगार संघ में गैरसैंण ने रामलीला मैदान से तहसील तक राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये कहा कि प्रदेश में युवाओं के साथ हो रहे छल को किसी भी हाल में सहन नही किया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में जसवंत बिष्ट, सुरेन्द्र धीमान,पुष्पराज नेगी, वीरेन्द्र नेगी,जगदीश, प्रदीप,दान सिंह नेगी, गोर्वधन प्रसाद, वीरेन्द्र आर्य, दिनेश, करन, मुकेश आदि थे।

द्वाराहाट चौखुटिया के के युवा पहुंचे गैरसैंण
द्वाराहाट-चौखुटिया के कई युवा जनआक्रोश रैली के तहद गैरसैंण पहुंचे। इन युवाओं का नेतृत्व प्रमुख द्वाराहाट दीपक किरोला एवं चौखुटिया ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि हीरा सिंह बिष्ट कर रहे थे। इन्होंने गैरसैंण नगर में रैली निकाली तथा भाजपा एवं कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किये गये घोटालों की सीबीआई जांच की मांग की। युवाओं ने विस भराड़ी सैंण कूच किया तथा वहां अपनी मागों के समर्थन में सांकेतिक धरना भी दिया। इस दौरान प्रमुख दीपक किरोला, शंकर सिंह कैड़ा, शैलेन्द्र रावत, नारायण सिंह, प्रकाश अधिकारी, प्रकाश रावत, हीरा सिंह बिष्ट भूपेन्द्र, हरेन्द्र कंडारी, आदि कई युवा मौजूद रहे।

Related posts

हल्द्वानी : तूफान से गौशाला पर गिरा विशालकाय पेड़ 4 जानवरों की मौत

newsadmin

कहां गायब हो गयी उत्‍तराखण्‍ड की 893 महिलायें, और 82 बालिकायें

newsadmin

देहरादून। उत्तराखंड कर विभाग की पड़ताल में खुलासा हुआ है कि उत्तराखंड में हवाई सेवाएं संचालित कर रही एविएशन कंपनियों द्वारा अब तक सरकार को तकरीबन 70 करोड़ के राजस्व का नुकसान पहुंचाया गया है।

newsadmin

Leave a Comment