हल्द्वानी,prvatsanklp,30,08,2022
गणेश महोत्सव से पूर्व युवा वैश्य महासभा ने शहर में आमंत्रण रैली निकाली। रैली रामलीला मैदान से शुरू हुई जो शहरभर में होते हुए वापस रामलीला मैदान में पहुंचीं। इस दौरान गणपति बप्पा मोरिया के जय घोषों से शहर गुंजायमान रहा। युवा वैश्य महासभा ने मंगलवार को हर वर्ष की तरह रामलीला मैदान हल्द्वानी से गणेश महोत्सव से पूर्व आमंत्रण रैली निकाली। रैली को वैश्य महासभा के आलोक शारदा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर महासभा के महामंत्री भवानी शंकर, नीरज, देवेन्द्र केसरवानी ने युवाओं का उत्साह वर्धन किया। वाहन रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए रामलीला मैदान में समाप्त हुई। इस दौरान युवाओं ने गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगाए। रैली का नेतृत्व युवा अध्यक्ष उमेश गुप्ता, महामंत्री रमेश केसरवानी ने किया। रैली में सुमित केसरवानी, अतुल जायसवाल, कपिल अग्रहरि, राजेश साहू, राजकुमार केसरवानी, प्रफुल गुप्ता समेत काफी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।