उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में कोरोना के 136 नए केस

देहरादून, parvatsankalp,25,08,2022

उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 136 नए मरीज मिले हैं। जबकि 142 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इसके साथ एक्टिव केस की संख्या 892 पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 6.00% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 1,02,717 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 97,800 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.21% है। वहीं, इस साल अब तक 318 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में देहरादून में 40 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, अल्मोड़ा में 3, चंपावत में 1, हरिद्वार में 2, नैनीताल में 59, पौड़ी में 3, पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी में 2, उधम सिंह नगर में 2 और उत्तरकाशी में 16 मरीज मिले हैं
वैक्सीनेशन: प्रदेश में गुरुवार को 22,239 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 86,55,586 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 15 से 17 साल तक के 4,51,933 बच्चों को दोनों डोज और 12 से 14 साल के 2,86,561 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

Related posts

किशोरी के आत्महत्या मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा

newsadmin

सेहत : पूरे दिन में वो कौनसा टाइम है, जब आपको कभी भी सेब नहीं खाना चाहिए!

newsadmin

तीन खिलाड़ियों का नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन

newsadmin

Leave a Comment