उत्तराखण्ड

महिलाएं इंटरव्यू के लिए पहनें ये आउटफिट, लगेंगी बहुत ही आकर्षित

parvatsanklp,25,08,2022

 

क्या आप जल्द ही किसी ऑफिस में इंटरव्यू देने जा रही हैं? अगर हां, तो आप इस कशमकश में जरूरी होंगी कि ऐसा कौन-सा आउटफिट पहना जाए, जो सोबर और फॉर्मल के साथ-साथ आपको स्टाइलिश लुक भी दे। रेगुलर ऑफिस में पहनने वाले कपड़ों के तो बहुत ट्रेंड हैं। ऐसे में आइए आज हम पांच ऐसे आउटफिट के विकल्प देते हैं, जिन्हें अगर महिलाएं अपने इंटरव्यू में पहनकर जाएंगी तो वे काफी आकर्षित लगेंगी।

एक प्लेन टी-शर्ट और फॉर्मल ट्राउजर के साथ नेवी ब्लू ब्लेजर

एक प्लेन टी शर्ट और ब्लेजर सबसे अच्छे फॉर्म आउटफिट कॉम्बिनेशन में से एक है, जिसे महिलाएं इंटरव्यू के लिए पहन सकती हैं। इससे आपका लुक बेहद ही निखर कर आएगा। आप एक नेवी ब्लू ब्लेजर खरीद सकते हैं और इसे एक प्लेन सफेद रंग की टी शर्ट के साथ पहन सकती हैं। वहीं, इसे ब्लैक या ग्रे ट्राउजर के साथ या स्ट्रेट पेंसिल स्कर्ट के साथ टिमअप करके पहन सकती हैं।

क्लासिक फॉर्मल ब्लैक ड्रेस

बात चाहें किसी भी तरह के अवसर की हो, ब्लैक आउटफिट हर किसी के लिए सही है, खासकर जब एक इंटरव्यू के लिए जाने वाले हो। आप एक क्लासिक, घुटने की लंबाई वाली ब्लैक ड्रेस में निवेश कर सकती हैं क्योंकि यह सोबर के साथ-साथ स्टाइलिश देती है। आप अपने इस लुक को अधिक खूबसूरत बनाने के लिए इसे ब्लैक हील्स के साथ पूरा करें।

पेंसिल स्कर्ट के साथ प्लेन शर्ट

पेंसिल स्कर्ट की खासियत यह है कि यह किसी भी बॉडी शेप के साथ फिट बैठती है। इसके साथ ही किसी भी उम्र के लोग इसे पहन सकते हैं, बस जरूरत है सही स्टाइलिंग करने की। इंटरव्यू के दौरान आप पेंसिल स्कर्ट के साथ आप फुटवियर के तौर पर बूट्स और प्लेन शर्ट को टक इन करके पहन सकती हैं। आप चाहें तो पेंसिल स्कर्ट के साथ फ्लोरल टॉप को टिमअप करके भी स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

खाकी रंग के ब्लेजर के साथ मैचिंग स्कर्ट

खाकी रंग का ब्लेजर किसी भी तरह के इंटरव्यू के लिए बेहतरीन विकल्प है क्योंकि आप इसे किसी भी तरह से अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। आप इसे हल्के रंग की शर्ट के ऊपर पीटर पैन कॉलर, बटन डाउन स्टाइल या प्लेट टी शर्ट के ऊपर भी पहन सकती हैं। अपने इस लुक को पूरा करने के लिए मैचिंग खाकी स्कर्ट पहनें।

स्टेटमेंट ड्रेस के साथ करें एक्सपेरिमेंट

ब्लैक, ग्रे और व्हाइट जैसे रंग के आउटफिट इंटरव्यू के लिए बेहतरीन माने जाते हैं, लेकिन कई अन्य शेड्स भी हैं, जिनके साथ आप विभिन्न एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। म्यूट फिरोजा, ब्राउन या चैरी रेड सहित रंगों में एक स्टाइलिश फॉर्मल ड्रेट चुनें क्योंकि वे आपको एक फ्रेश लुक देने में मदद करेगी। ध्यान रखें कि ड्रैस आपके घुटनों से थोड़ा नीचे हो और इसमें एक अच्छी हेमलाइन और नेकलाइन हो।

Related posts

सामुदायिक केन्द्र हाथीबड़कला में हुआ बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

newsadmin

सीएम धामी ने किया आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ

newsadmin

दिल्ली में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के रोड शो में लगभग 19 हजार करोड रुपए के एमओयू किए गए

newsadmin

Leave a Comment