उत्तराखण्ड

उक्रांद ने की यूकेएसएसएससी मामले में सीबीआई जांच की मांग

बागेश्वर, Parvatsankalp,22,08,2022

प्रदेश में यूकेएसएसएससी में हो रहे घोटालों पर उक्रांद ने चिंता व्यक्त करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। कहा कि इस घोटाले से जनता स्वयं को अपमानित महसूस कर रही है। उन्होंने रूपया देकर नौकरी पाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। उक्रांद जिलाध्यक्ष हीरा बल्लभ भटट के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। कहा कि यूकेएसएसएससी में हुए घोटाले से राज्य की जनता स्वयं को अपमानित कर रही है। राज्य के लिए लड़ाई लड़ने वाली जनता के हितों से कुठाराघात हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकारों पर इस तरह के लांछन लग रहे हैं कि वह सफेदपोशों को बचा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अधीन एजेंसी द्वारा की जा रही जांच पर राज्य की जनता को भरोसा नहीं रह गया है। उन्होंने इस पूर्ण मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की है। कहा कि सरकार को चाहिए कि वह इस मामले की निष्पक्ष जांच करे तथा इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही घोटाले से नौकरी पाए कर्मचारियों का भी पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। चेतावनी दी कि यदि मांग नहीं मानी गई तो उक्रांद प्रदेश भर में आंदोलन चलेगा। इस दौरान विनोद जोशी, कैलाश सिंह, रमेश पांडे, पूरन सिंह रावत आदि उपस्थित थे।

Related posts

इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने नई दिल्ली में लॉन्‍च किया एयरोस्पेस सर्विसेज इंडिया (एएसआई) भारत में किया अपना विस्तार

newsadmin

ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज में अग्नि सिद्धांत पर सेमिनार का आयोजन आज से

newsadmin

डीएम अध्यक्षता में हुई सीजनल इन्फ्लुएन्जा संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण हेतु बैठक

newsadmin

Leave a Comment