उत्तराखण्ड

उद्योगों को बढ़ावा देने को हर संभव प्रयास कर रही सरकार: सीएम

रुड़की, Parvatsankalp,19,08,2022

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। लंढौरा के थिथौला स्थित गोल्ड प्लस फैक्ट्री में सिल्वर कोटिड मिरर बनाने का प्लांट लगाया गया है। पहले प्लांट में एल्मुनियम कोटिड मिरर ही बनाया जाता है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फीता काटकर नए प्लांट का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जीडीपी, राजस्व को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की ओर से उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। राज्य के 25वें स्थापना दिवस तक देश में उत्तराखंड की अलग पहचान बन जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृव में देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तब से भारत दुनिया को दिशा दिखाने वाला देश बन गया है। इस बार चारधाम की यात्रा करने के लिए 30 लाख से अधिक श्रद्धालु राज्य में आए हैं। कांवड़ यात्रा में चार करोड़ से अधिक से शिवभक्त जल लेने हरिद्वार पहुंचे थे। इस दौरान हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उत्तराखंड को बने अभी 22 साल ही हुए हैं। भाजपा हाईकमान ने यंग प्रदेश को यंग सीएम दिया है। कहा कि यंग सीएम बनने से राज्य की विकास की गति तेजी से बढ़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिंदुस्तान का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। इस मौके पर विधायक रुड़की प्रदीप बत्रा, विधायक खानपुर उमेश कुमार, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, देवयानी सिंह, सुरेश त्यागी, सुभाष त्यागी, जावेद आलम, याकूब अली, इमरान, भूरा ठेकेदार, मनोज नायक आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

बादाम का दूध पीना सेहत के लिए कितना फायदेमंद जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

newsadmin

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस:  सीएम धामी ने किया पतंजलि योगपीठ फेज-2 हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में योगाभ्यास  

newsadmin

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर परेड का नेतृत्व करने वाली परेड कमांडरों को राज्यपाल ने किया सम्मानित  

newsadmin

Leave a Comment