उत्तराखण्ड

गढ़वाल सांसद तीरथ ने किए बाबा केदार के दर्शन  

रुद्रप्रयाग,18,08,2022

 

पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने गुरुवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। यहां पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने तीर्थपुरोहितों से बातचीत की। साथ ही उनकी समस्याएं सुनीं। इससे पहले सांसद ने बुधवार को कालीमठ में पूजा-अर्चना की और अनेक गांवों का भ्रमण किया। गुरुवार को गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत सुबह हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की साथ ही विश्व कल्याण की कामना की। इस दौरान बदरी केदार मंदिर समिति के आचार्य वेदपाठियों के साथ ही तीर्थपुरोहितों ने गढ़वाल सांसद से मुलाकात की। तीर्थपुरोहितों ने सांसद को अपनी समस्याएं बताई। करीब एक घंटे के बाद सांसद वापस लौटे। वापसी में सांसद द्वारा अगस्त्यमुनि में बैठक ली गई। जबकि इससे पूर्व गुप्तकाशी, तिलवाड़ा आदि स्थानों पर कार्यकर्ताओं एवं जनता से मुलाकात कर समस्याएं सुनी गई। क्षेत्रीय लोगों ने सांसद को विभिन्न समस्याओं के ज्ञापन प्रेषित किए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, पूर्व महामंत्री अजय सेमवाल, बीकेटीसी के प्रभारी कार्याधिकारी आरसी तिवारी सहित बड़ी संख्या में तीर्थपुरोहित एवं जनता मौजूद थी।

Related posts

राज्यपाल ने किया गजियावाला में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रतिभाग  

newsadmin

नमोशी और अमरीन ने डेब्यू फिल्म में जीते दिल, फिल्म की कमजोर कड़ी बने अतीत में अटके संतोषी

newsadmin

एसआईटी मामले पर मुख्यमंत्री से मिले भाजपा कार्यकर्ता 

newsadmin

Leave a Comment